Uttarakhand Election 2022: इस बार कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन को खत्म करेगी उत्तराखंड की जनता, मनीष सिसोदिया का दावा
Uttarakhand Elections: विधानसभा चुनाव को लेकर आम पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने आज टिहरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर तंज कसा.
![Uttarakhand Election 2022: इस बार कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन को खत्म करेगी उत्तराखंड की जनता, मनीष सिसोदिया का दावा Manish Sisodia in uttarakhand claims This time the people will end the alliance of Congress and BJP Uttarakhand Election 2022: इस बार कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन को खत्म करेगी उत्तराखंड की जनता, मनीष सिसोदिया का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/12/1249c94b4ba138833c6f7a98fbd1d960_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की टिहरी मे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता इस बार चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन को खत्म करेगी. उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर तंज कसा.
मनीष सिसोदिया ने कहा, 'उत्तराखंड की जनता के पास पहले विकल्प नहीं था. अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता के लिए एक मज़बूत विकल्प बन के उभर रही है. पिछले 21 सालों में कांग्रेस बीजेपी ने जो नहीं किया, वह 5 साल में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में करके दिखाया. जब दिल्ली में यह सब कुछ हो सकता है तो उत्तराखंड में क्यों नहीं हो सकता.'
मनीष सिसोदिया ने कही ये बात
आगे कहा, यहां के लोगों से हमको झाड़ू वाली पार्टी के नाम से जाते हैं. लोगों ने बताया कि उनको आम आदमी पार्टी की राजनीति पे पूरा भरोसा है.' मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर कहीं बिजली फ्री होनी चाहिए तो वो टिहरी है. बता दें कि आम आदमी पार्टी का दावा है कि उनकी सरकार बनने पर टिहरी समेत पूरे उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
अरविंद केजरीवाल ने किया था ये बड़ा वादा
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'अगर हमारी सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के सभी बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा. जब तक उस बेरोजगार को रोजगार नहीं मिलता तब तक हर परिवार से एक युवा को 5,000 रुपए महीना दिया जाएगा. सरकारी और निजी में 80 फीसदी नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिजर्व की जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)