दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में गंगा किनारे पर लाशें बिछी थी उनसे उड़ते हुए कफन देखे होंगे और उत्तर प्रदेश सरकार से जनता हिसाब मांगेगी.


मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, अखबारों या टीवी पर नंबर वन का विज्ञापन देने से उत्तर प्रदेश नंबर वन नहीं हो जाएगा. सच्चाई तो यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में कोई व्यवस्था नहीं की थी और न ही शमशान या कब्रिस्तान में इसलिए उत्तर प्रदेश में इस तरह का खौफनाक मंजर गंगा किनारे देखने को मिला.


योगी सरकार पर बोला हमला


बता दें, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिलखुवा क्षेत्र के गांव डूहरी में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. इस बीच उन्होंने पत्रकारों से बीतचीत करते हुए कहा कि गांव वाले अभी भी अपनी पचास समस्याएं गिनवाते हैं. जब हम लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूलों की स्थिति का जायजा लेने गए तो वहां किसी ने अपनी शक्ल नहीं दिखाई. उल्टा हमारी गाड़ी का पुलिस के माध्यम से घेराव करा दिया. ऐसा कर के उत्तर प्रदेश सरकार के नुमाइन्दे अपनी कार्यशैली पर पर्दा नहीं डाल सकते.


पूरी दुनिया को कट्टरपंथियों के आतंकवाद का सामना करना पड़ सकता है- मनीष सिसोदिया


एक सवाल के जवाब में मनीष सिसोदिया कहा कि यह सबसे अधिक दुर्भाग्य की बात है कि 21वीं सदी में अफगानियों को तालिबानी आतंकियों जैसा तुगलगी शासन झेलना पड़ रहा है. अगर इस पर तत्काल कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया तो पूरी दुनिया को कट्टरपंथियों के आतंकवाद का सामना करना पड़ सकता है. क्या केन्द्र सरकार इस मामले में अहम् भूमिका निभा सकती है के जवाब में उन्होंने कहा कि इस सवाल का बेहतर जवाब केन्द्र सरकार ही दे सकती है. उन्होंने आगे कहा कि ये अन्तर्राष्ट्रीय मामला है इसमें हम दखल-अंदाजी नहीं कर सकते.


यह भी पढ़ें.


Maharashtra News: गडकरी की चिट्ठी पर सीएम ठाकरे बोले- आप बहुत मीठी बात करते हैं लेकिन कठोर तरीके से लिखते हैं