सपा सांसद बर्क अपने दादा और मनमोहन सिंह के साथ ये खास तस्वीरें शेयर कर हुए भावुक
Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Barq) ने दो तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा की है.
Manmohan Singh Died: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को दिल्ली स्थित AIIMS में निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे और 2004 से 2014 तक वह भारत के प्रधानमंत्री रहे. उनके निधन पर देश के तमाम नेताओं नेता शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे थे. अब संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क ने भी उन्हें याद करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
जिया उर रहमान बर्क ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की हैं. वह इन तस्वीरों को साझा करते हुए काफी भावुक नजर आए. इन तस्वीरों में वह अपने दादा और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के साथ दिख रहे हैं. जिया उर रहमान बर्क और शफीकुर्रहमान बर्क के साथ तस्वीरों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद हैं.
उन्होंने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री जनाब डॉ मनमोहन सिंह जी के इन्तेकाल से गहरा दुःख हुआ है. दादा मोहतरम बर्क साहब से काफी नजदीकियां रही हैं. जब कभी मिलते थे बड़ी मोहब्बतों के साथ मिला करते थे. मैं उनको खिराजे अकीदत पेश करता हूं.' ये तस्वीरें मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान की हैं.
क्या बोले सपा प्रमुख
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शुक्रवार को कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह को भारत के सबसे शानदार प्रधानमंत्रियों में से एक के रूप में याद किया जाएगा. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री, दोनों के तौर पर सिंह के निर्णय से भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली.
उन्होंने कहा, “आज जितनी भी प्रगति हम देखते हैं उनमें से कई डॉक्टर मनमोहन सिंह द्वारा शुरू किए गए सुधारों की वजह से हैं. आर्थिक और बाजार संबंधी नीतियों में उनके साहसिक कदम ने भारत को वैश्विक मंच पर अन्य देशों के बराबर खड़ा करने की नींव रखी. वह एक शानदार अर्थशास्त्री और विचारशील नेता थे. उनके कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय बदलाव आए.”