देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में एक बार फिर उत्तराखंड का जिक्र किया. पीएम मोदी ने मन की बात के 78 में एपिसोड में उत्तराखंड की फिर से जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि किसी भी काम को मेहनत और लगन से किया जाए तो उसमें सफलता आसानी से मिल सकती है और यह करके दिखाया उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के शिक्षक सच्चिदानंद भारती ने.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के शिक्षक सच्चिदानंद भारती का जिक्र किया. आपको बता दें कि सच्चिदानंद भारती ने उत्तराखंड में जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण काम किया है. जिन्होंने वर्षा के पानी को संरक्षण करके उत्तराखंड को एक नई दिशा देने का प्रयास किया है. सच्चिदानंद भारती एक शिक्षक है जिन्होंने 30,000 से ज्यादा छोटे-छोटे तालाब बनाकर पानी को संरक्षण करने का काम किया है.
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में सच्चिदानंद भारती का जिक्र किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में सच्चिदानंद भारतीय का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि किसी भी काम को सच्ची निष्ठा और लगन के साथ किया जाए तो उसमें सफलता मिल सकती है. जिस तरह से उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल जिले के शिक्षक सच्चिदानंद भारती ने जल संरक्षण में महत्वपूर्ण काम किया है, उनके इस प्रयास को आगे बढ़ाया जा सकता है. पीएम मोदी ने सच्चिदानंद भारती की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि पहले उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पानी की किल्लत होती थी, लेकिन सच्चिदानंद भारती ने अपने प्रयासों से पानी के संरक्षण में महत्वपूर्ण प्रयास किया है, जो एक सराहनीय कदम है.
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के पारंपरिक चालखाल तरीके से पानी संरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि सच्चिदानंद भारती ने चालखाल के जरिए नवीनतम तरीके का इस्तेमाल करके पानी संरक्षण की दिशा महत्वपूर्ण कार्य किया है. पीएम मोदी ने कहा उत्तराखंड में चालखाल से जरिये पानी संरक्षण की प्रक्रिया लंबे समय से चली आ रही है. लेकिन सच्चिदानंद भारती ने चाल खाल की नवीनतम प्रक्रिया को अपनाते हुए 30,000 से ज्यादा छोटे तालाबों में पानी संरक्षण का काम किया है जो एक सराहनीय कदम है. पीएम ने उत्तराखंड की जनता से अपील की कि हम सब शिक्षक सच्चिदानंद भारती के प्रयासों को मिलकर आगे बढ़ा सकते हैं जो पानी संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.