Manoj Kumar Pandey Biography: यूपी राज्यसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को यूपी में करारा झटका लगा है. अखिलेश यादव के बेहद करीबी और पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि वो जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. दावे के मुताबिक इस्तीफ़ा देने से पहले उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात की है.
मनोज पांडे का जाना सपा के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते थे, यही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य से विवाद के बीच भी अखिलेश यादव ने मनोज पांडे का ही साथ दिया था. जिसके बाद मौर्य ने पार्टी छोड़ दी थी और अब मनोज पांडे भी सपा से अलग हो गए हैं. वो विधानसभा में समाजवादी पार्टी के चीफ व्हिप भी रहे.
कौन हैं मनोज पांडे?
मनोज पांडे रायबरेली की ऊंचाहार सीट से सपा के विधायक हैं. इस जिले में उनका काफी प्रभाव माना जाता है यही वजह है कि जब से ये सीट बनी है तभी से इस सीट पर वो लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. मनोज पांडे ऊंचाहार सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही सपा सरकार में वो मंत्री भी रहे हैं.
लगातार तीन बार रहे विधायक
मनोज पांडे ने साल 2012 में ऊंचाहार सीट से विधानसभा चुनाव जीता था. इस चुनाव में इस क्षेत्र से सपा के पांच विधायक जीते थे. जिसके बाद वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चहेते बन गए थे. 2017 के चुनाव में बीजेपी की लहर में भी मनोज पांडे ने अपनी जीत बरकरार रखी. 2022 में भी बीजेपी ने उन्हें हराने की पूरी कोशिश की. लेकिन, मनोज पांडे तीसरी बार भी अपनी जीत को बरकरार रखा.
मनोज कुमार पांडेय जन्म 15 अप्रैल 1968 को रायबरेली में हुआ था. उन्होंने कानपुर के फिरोज गांधी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज पांडे की कुल संपत्ति 16.30 करोड़ रुपये हैं. इनमें से 3.3 करोड़ की चल और 13 करोड़ की अचल संपत्ति हैं, उन पर दो करोड़ रुपये की देनदारियां हैं.