देहरादून. अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे मनरेगा कर्मियों ने बुधवार को सचिवालय कूच करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें नाला पानी चौक पर ही रोक लिया. इस दौरान मनरेगा कर्मियों और पुलिस की बीच तीखी-नोक झोंक भी हुई. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर मनरेगाकर्मी पिछले एक महीने से धरने पर बैठे हैं.
मनरेगाकर्मी विभागों में समायोजित करने के साथ ही ग्रेड-पे दिए जाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सरकार की तरफ से उन्हें अभी तक किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया है. इसी बात को लेकर मनरेगाकर्मी खासे नाराज हैं. सरकार से खफा इन लोगों ने मोर्चा खोल दिया.
सरकार को चेतावनी
मनरेगाकर्मियों ने सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आने वाले समय में वो उग्र आंदोलन करेंगे. उधर, सरकार और मनरेगाकर्मियों की इस लड़ाई के बीच प्रदेश में मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्य पूरी तरह से प्रभावित हैं. इसी बीच ग्राम प्रधानों ने भी मनरेगाकर्मियों के इस आंदोलन में उनका समर्थन दिया है.
ये भी पढ़ें: