Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक में इंडियन शूटर मनु भाकर ने वुमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. वहीं मनु भाकर के मेडल जीतने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इंडियन शूटर मनु भाकर को बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा कि उनकी यह जीत असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा है.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"पेरिस ओलंपिक-2024 में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर मां भारती को गौरवभूषित करने वाली प्रख्यात निशानेबाज मनु भाकर जी को हार्दिक बधाई!उनकी यह जीत असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा है. विजय का यह क्रम अनवरत जारी रहे, स्वर्णिम भविष्य की अनंत शुभकामनाएं.जय हिंद!"
वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पोस्ट कर लिखा-"पेरिस ओलम्पिक खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर को हार्दिक बधाई। ओलम्पिक 2024 में यह देश का पहला मेडल है, मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं में भी देश को गौरवान्वित करते रहेंगे। #OlympicGames #Cheer4Bharat"
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा-"#ParisOlympics2024 में भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर जी ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर भारतीय ओलंपिक्स इतिहास में निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज बनने के लिए आपको हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. समस्त देशवासियों को गौरवान्वित करने के लिए आभार व अभिनंदन."
22 वर्षीय शूटर मनु भाकर का यह ओलंपिक्स में पहला मेडल है और मनु ओलंपिक की शूटिंग स्पर्धा में मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट हैं. मनु भाकर एलिमिनेट होने से पहले दक्षिण कोरिया की किम येजी से केवल 0.1 अंक पीछे थीं, जिन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. मनु ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने के बाद बताया कि उन्होंने भगवद गीता पढ़ी है और उसी से प्रेरणा लेकर वे मेडल जीतने में सफल रही हैं.
'संगठन है तभी सरकार है', बीजेपी MLC ने केशव प्रसाद मौर्य का समर्थन कर अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप