बरेली में एक दर्जन गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहण करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. किसानों का कहना है कि वो अपनी जान दे देंगे लेकिन अपनी जमीन बरेली विकास प्राधिकरण को नहीं देंगे. जिसको लेकर आज एक दर्जन गांव के हजारों किसान कमिश्नर के पास पहुंचे और कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया. वहीं किसानों के साथ बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल भी पहुंचे और कमिश्नर के सामने किसानों का पक्ष रखा.
कमिश्नरी कार्यालय में हंगामा करते इन किसानों का कहना है कि जमीन ही इनका सब कुछ है लेकिन वही जमीन अब बरेली विकास प्राधिकरण लेना चाहता है. जिस वजह से किसान काफी परेशान है. किसानों का कहना है कि वह अपनी जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. दरअसल, बिथरी चैनपुर इलाके में रामगंगा नगर आवासीय योजना के तहत बरेली विकास प्राधिकरण विस्तारीकरण के लिए एक दर्जन गांव की जमीन अभिग्रहण करने जा रहा है. किसानों का कहना है की बीडीए अपनी तानाशाही पर उतारू है और जबरन उनकी जमीन अधिग्रहण करना चाहता है.
उनका कहना है कि किसानों के 40-50 साल पुराने बने मकानों को भी बीडीए अवैध बता रहा है. किसानों का कहना है कि पहले भी बीडीए ने कई साल पहले किसानों की जमीन अधिग्रहण की थी लेकिन आज तक बहुत सारे किसानों को मुआवजा नहीं मिल सका है. किसानो का कहना है कि अगर बीडीए ने अपनी मनमानी की तो 84 गांव के सभी ग्रामीण अपने परिवार के साथ कमिश्नर ऑफिस पर आकर धरना देंगे.
कमिश्नर के पास पहुंचे बीजेपी विधायक
बिथरी चैनपुर के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा और पप्पू भरतौल किसानों के साथ किसानों की आवाज बुलंद करने कमिश्नर के पास पहुंचे और उन्होंने कमिश्नर के सामने किसानों का पक्ष रखा. विधायक पप्पू भरतौल का कहना है कि बिना किसानों की सहमति के बरेली विकास प्राधिकरण किसी की जमीन नहीं लेगा. उनका कहना है कि आज उनके पास करीब बीस-पच्चीस हजार किसान पहुंचे थे लेकिन उन्होंने सभी किसानों से कमिश्नर के पास जाने को मना कर दिया.
कमिश्नर आर रमेश कुमार ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि 10-15 ट्रैक्टर ट्रालियों में किसान आ जाए और वह मेरे साथ चलकर कमिश्नर के सामने अपना पक्ष रखें. वहीं, इस मामले में कमिश्नर आर रमेश कुमार का कहना है कि 30 तारीख को किसानों के साथ जिला प्रशासन और बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारी बैठकर वार्ता करेंगे और कोई न कोई हल निकाला जाएगा. उनका कहना है कि ये किसानों की सरकार है और किसानों का अहित नहीं होने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
Best Mileage CNG Cars: माइलेज के मामले में बेस्ट हैं ये सीएनजी कारें, जानें फीचर्स और कीमत