Saharanpur News: सहारनपुर में दिखा योगी की वापसी का खौफ, लाइन लगाकर थाने में हाजिरी दे रहे हैं हिस्ट्रीशीटर
Saharanpur: सहारनपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की दोबारा वापसी का खौफ दिखाई देने लगा है. आलम ये है कि यहां के हिस्ट्रीशीटर और अपराधी लाइन लगाकर थाने में हाजिरी दे रहे हैं.
Saharanpur: यूपी के सहारनपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की दोबारा वापसी का खौफ दिखाई देने लगा है. आलम ये है कि यहां के हिस्ट्रीशीटर और अपराधी लाइन लगाकर थाने में हाजिरी दे रहे हैं. सहारनपुर के थाना चिलकाने में आज यहां कई शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी थाने पहुंचे. इनमें से कई ऐसे अपराधी हैं जिन पर कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं और वो कई बार जेल भी जा चुके हैं. ये सभी थानों में लाइन लगाकर हाजिरी देने पहुंचे थे. इस दौरान थाना इंचार्ज ने भी उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया और उन्होंने फिर कभी अपराध न करने की कसम खाई.
खुद हाजिरी लगाने थाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर
यूपी में योगी आदित्यनाथ लगातार अच्छी कानून व्यवस्था का जिक्र करते रहे हैं. उन्होंने जब पिछली बार सीएम पद की शपथ ली थी तभी सभी अपराधियों को अपराध छोड़ने या यूपी से बाहर चले जाने की सलाह दे दी थी. इस बार भी योगी के शपथ लेने से पहले इसकी बानगी देखने को मिल रही है. चिलकाना थाने में आज कई हिस्ट्रीशीटर अपराधी वहां पहुंचे और उन्होंने थाना इंचार्ज के सामने अपनी हाजिरी लगवाई. इस मौके पर थाना इंचार्ज ने भी उन्हें अपराध से दूर रहने की सलाह दे डाली.
कभी अपराध न करने की खाई कसम
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि थानों के जो हिस्ट्रीशीटर होते हैं या बड़े अपराधी होते हैं उनकी वार्षिक निगरानी की जाती है. थाना चिलकाना में जब निगरानी शुरु की गई तो 8 से 10 की संख्या में हिस्ट्रीशीटर खुद चलकर थाने आए. उनका कहना था कि हमारी निगरानी न की जाए क्योंकि हम कभी भी अपराध जगत में नहीं जाएंगे और हम शांतिपूर्वक अपना जीवन यापन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब हमारी निगरानी करने की जरुरत नहीं है.
ये भी पढ़ें-
UP: बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था 'बोल देना पाल साहब आए थे', पुलिस ने कर दी बढ़िया खातिरदारी