मसूरी. उत्तराखंड के मसूरी में मंगलवार को छावनी परिषद बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में छावनी अध्यक्ष बिग्रेडियर सत्या नारायण सिंह ने विकास कार्यों को लेकर कई प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया. बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि छावनी परिषद के एंट्री गेट पर भव्य स्वागत द्वार का निर्माण करवाया जायेगा. वहीं, 1965 में भारत-पाक युद्ध में कई पाकिस्तानी टैंकों को ध्वस्त करने वाले परमवीर विजेता डॉ. अब्दुल हमीद के लेख को प्रदर्शित किया जाएगा. वहां एक टैंक भी रखा जाएगा. वही प्रवेश द्वार पर पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की मूर्ति स्थापित की जायेगी, जिससे कि उनकी शहादत को याद किया जा सके.


जाम को लेकर नाराजगी
मसूरी छावनी परिषद क्षेत्र में लगने वाले जाम को लेकर छावनी परिषद के अध्यक्ष ने नाराजगी भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि छावनी परिषद का विकास तभी संभव है जब यहां के जाम से लोगों को निजात मिल सकेगी. उन्होंने मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक राठौर को जाम के झाम से निजात दिलाने को लेकर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए.


बॉलीवुड कलाकारों ने भी लिया हिस्सा
छावनी परिषद की बैठक से पहले मशहूर बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज, किरण कपूर, दीपक मधोक और अभिषेक राठौर ने वर्चुअली बोर्ड बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान विशाल भारद्वाज ने मसूरी छावनी क्षेत्र में छावनी और लंढोर बाजार के इतिहास को लेकर एक म्यूजियम व छोटा ऑडिटोरियम बनाने की मांग की. जिसमें स्थानीय युवाओं और बच्चों के अंदर फिल्मों में करियर बनाने की जानकारी दी जा सके.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, सोमवार को मिले सिर्फ 156 नए मामले


गोरखपुर में यूपी का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराएंगे CM योगी, 15 KM दूर से दिखाई देगा