OP Rajbhar News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में लगे हुए हैं. सुभासपा पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में बसपा, सपा समेत अन्य दलों के नेताओं ने सुभासपा का दामन थामा. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने सभी की ज्वाइनिंग कराई. 


सुभासपा में शामिल हुए मुख्य लोगों में बसपा के पूर्व जोनल कोआर्डिनेटर फागू सिंह (मऊ), पूर्व राज्य मंत्री सैयद शकील अहमद (रालोद), संपूर्णानद पांडेय (बसपा), अजीत सिंह (बसपा), कामरान खान (रालोद, मुरादाबाद), योगी पंकजनाथ (भारतीय हिंदू महासभा, राष्ट्रीय महासचिव), अपनादल (एस) से अवनीश गौतम के साथ सैंकड़ों की संख्या में बसपा, सपा और कांग्रेस के नेताओं ने सुभासपा ज्वाइन की. 


ओमप्रकाश राजभर ने किया स्वागत


इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इन लोगों के ज्वाइन करने से हमारी पार्टी को बड़ी ताकत मिल रही है और इससे हम अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ सकेंगे. हमारी पार्टी में आज पूर्वांचल से लेकर के पश्चिम तक तमाम अलग-अलग दलों और अलग-अलग जिलों के लोगों ने पार्टी ज्वाइन की है. 


उन्होंने कहा कि कभी-कभी विपक्ष कहता है कि भारतीय समाज पार्टी अब जमीन पर दिखाई नहीं दे रही है तो अब उन्हें दिखाना चाहते हैं कि हम दिखाई दे रहे हैं. हम बताना चाहते हैं कि भारतीय समाज पार्टी की सोच एक समान अनिवार्य फ्री शिक्षा की है. हम महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महाराजा सुहेलदेव, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सोच पर अपनी पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं. 


पीडीए को लेकर अखिलेश पर निशाना


उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस पिट गई है, बसपा पिट गई है, सपा पिट रही रही. अब पीडीए एनडीए में आ गया है. पीडीए का उदाहरण हम हैं. राजभर ने अखिलेश के पीडीए पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका पीडीए झूठ है. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, केशव प्रसाद मौर्य पूरा पीडीए यहां है.


राजभर ने कहा कि सपा को अपने चार बार की सरकार में पीडीए याद नहीं आया, अब पीडीए खिसक गया तो पीडीए याद आ रहा है. 18 फीसदी मुसलमान सपा को वोट देता है पर सपा अपनी सरकार के समय उनको हिस्सेदारी ना के बराबर देती है. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने मुसलमानों को ठगा है. इन पार्टियों को सामाजिक न्याय में सिर्फ अपना परिवार घर दिखाई देता है.  


कांग्रेस-सपा पर बोला हमला


ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से सभी को लाभ मिल रहा है. आज की तारीख में आयुष्मान योजना से सभी को लाभ मिल रहा है, राशन सभी को मिल रहा है. बीच में बिचौलिए जो राशन खा जाते थे आज वह राशन गरीबों के घर तक पहुंच रहा है. कांग्रेस, सपा की सरकारों में उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे. योगी जी के नेतृत्व में 6 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ है. कुछ छिटफुट घटनाएं भले ही हुई पर जहां महीनों कर्फ्यू लगा करते थे वहां आज उस स्थिति पर विराम लगा है.
 
विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को सिर्फ ईडी, सीबीआई का डर सता रहा है और विपक्ष इसी डर से इकट्ठा हुआ है कि कैसे भी सत्ता मिल जाए. सत्ता के लिए पागल हो करके घूम रहे हैं पर हम लोग गरीब,कमजोर, वंचित, शोषित, अल्पसंख्यक, दलित को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं और इनको न्याय दिला कर के हम लोग दम लेंगे. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: BJP के नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में भिड़ी महिलाएं, बीच सड़क पर हुई मारपीट, वीडियो वायरल