उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाए जाने से कई विधायक नाराज, मनाने में जुटे नेता
उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी आज शपथ लेने वाले हैं. हालांकि, सीएम के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम के ऐलान के बाद कई विधायक नाराज बताए जा रहे हैं.
देहरादून. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी आज शपथ लेंगे. हालांकि, पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही बीजेपी के कई विधायक और मंत्री नाराज बताए जा रहे हैं. बीजेपी के विधायक पुष्कर सिंह को सीएम बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं. नाराज विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी बीजेपी सांसद अजय भट्ट और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दी गई है. अजय भट्ट ने बिशन सिंह चुफाल से मिलकर बातचीत भी की है. इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी ने सतपाल महाराज से मुलाकात की है.
सूत्रों के मुताबिक, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल और यशपाल आर्या नाराज चल रहे हैं. नाराजगी की वजह वरिष्ठता को दरकिनार करना बताया जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि यशपाल आर्या के घर पर चार मंत्रियों की बैठक भी हुई है.
नाराजगी की खबर अफवाह- बंशीधर भगत
हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत ने बीजेपी विधायकों में नाराजगी की खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता पार्टी के साथ खड़े हैं.
I read somewhere that 35 MLAs reached Delhi, please tell me who are these MLAs? These (reports) are mere rumours, our leaders stand firmly with the party: BJP's Bansidhar Bhagat when asked on MLAs displeasure over party choosing Pushkar Singh Dhami for Uttarakhand CM pic.twitter.com/ZBUQopXcGC
— ANI (@ANI) July 4, 2021
शाम पांच बजे लेंगे शपथ
पुष्कर सिंह धामी आज शाम 5 बजे राज्य के 11 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. देहरादून में शनिवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में धामी के नाम पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री का नाम फाइनल होने के बाद पुष्कर सिंह धामी राजभवन पहुंचे और उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान उनके साथ कई विधायक भी मौजूद रहे. पुष्कर सिंह खटीमा से दो बार विधायक रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: