लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली, लेकिन कई जगहों पर आंधी और तूफान की वजह से कई लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के कासगंज, एटा, मुरादाबाद, काशीपुर और कन्नौज में आंधू-तूफान से लोगों की जान गई।


एटा में तीन की मौत
कासगंज में गुरुवार शाम आए भयंकर तूफान और बारिश में कुल तीन लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। सोरो तहसील के रजौली गाव में तेज तूफान में पेड़ गिर जाने से उसमे दबकर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, सोरो थाना क्षेत्र के ही फतेहपुर गांव में दीवार गिरने से एक महिला भगवान देवी की मौत हो गईं।


काशीपुर में भी दो की मौत
काशीपुर में भी तेज आंधी और तूफान की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों लोग तेज बारिश से बचने के लिए स्कूल की दीवार के सहारे खड़े थे। इस दौरान तेज आंधी की वजह से स्कूल की दीवार दो युवकों पर गिर गई। इस हादसे में एक शख्स और एक महिला की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है।


मुरादाबाद में भी तूफान ने मचाई तबाही
मुरादाबाद में आंधी-तूफान और तेज बारिश ने तबाही मचाई। जिले में जगह-जगह बिजली के खंबे गिर गए और तार टूट गए। कुन्दरकी थाना इलाके में खेत में काम कर रहे किसान पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी। वहीं, कारूला छेत्र के जाहिद नगर में दिवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक युवती की मौत हो गयी। जिले में बिजली आपूर्ति की भी समस्या सामने आ रही है।


कन्नौज में एक बच्चे की मौत
कन्नौज में तूफान और बारिश से आदर्श जनता इंटर कालेज सकतपुर की दीवार के नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य घायल भी हैं।