Meerut: मेरठ में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से कई लोगों को तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती
UP News: मेरठ में नवरात्र के दौरान कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से 160 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Meerut News: मेरठ के नवरात्र के व्रत में मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से 160 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ गई. इनमे कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. कुछ मरीज रात के वक्त जिला अस्पताल पहुंचे थे लेकिन सुबह से लगातार कुट्टू का आटा खाने से बीमार मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. इससे खाद्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि खाद्य विभाग की नाकामी से ही मेरठ के कई इलाकों में मिलावटी कुट्टू का आटा बिक रहा है.
नवरात्र के व्रत चल रहे हैं, कुट्टू के आटे से लोगों ने व्रत खोला. कुछ घंटे तो सब ठीक रहा, लेकिन ब्रह्मपुरी के गणेशपुरी, गौतमनगर सहित कई इलाकों में कई घरों में लोगों की तबियत बिगड़ गई. महिला कल्पना के परिवार में आठ लोग हैं सभी ने कुट्टू का आटा खाया और सभी को उल्टियां लगने लगी और परिवार के दो लोग बेहोश भी हो गए. मरीजों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. सुबह तक मरीजों के आने का सिलसिला जिला अस्पताल में जारी रहा. अकेले ब्रह्मपुरी से ही 35 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. ये सभी लोग चक्की से कुट्टू का आटा लेकर आए थे.
मलियाना में भी कई लोगों को लगी उल्टियां
ब्रह्मपुरी के कई इलाकों में कुट्टू के आटे से तबियत बिगड़ने से बेहोश हुए मरीजों के आने का सिलसिला थमा ही नहीं था कि टीपी नगर थाना इलाके के मलियाना से भी मरीज आने लगे. वहां एक निजी दुकान से कुट्टू का आटा लेकर आए थे. होली मोहल्ले में जॉन का परिवार पूरा बीमार है, सबको उल्टी लगने लगी और फिर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मनोज के चार साल के बेटे की भी तबियत बिगड़ गई इसके कपकपी छूट रही रही है, डॉक्टर्स ने उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया. कई और घरों में कुट्टू का आटा खाने से तबियत बिगड़ गई.
जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि इमरजेंसी के साथ ही कई अन्य वार्ड के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, 50 से ज्यादा मरीज रात से लेकर अब तक आ चुके हैं. सुबह के वक्त ही 35 मरीज भर्ती किए गए हैं. कुट्टू का आटा खाने से सबकी तबियत बिगड़ी है. कई मरीज बेहोशी की हालत में आए थे. खाद्य विभाग के मेरठ के डीओ दीपक सिंह का कहना है कि हमने अपनी टीम मौके पर भेज दी हैं और कुट्टू के आटे के सेंपल जांच के लिए भेजे हैं.
ये भी पढ़ें: अमेठी हत्याकांड में यूपी पुलिस पर आकाश आनंद ने कसा तंज, कहा- एनकाउंटर कर भी देंगे तो...