हरिद्वार-ऋषिकेश, वैष्णो देवी मंदिर, स्वर्ण मंदिर, मथुरा, वृंदावन और रामलला के दर्शन करने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए ये खबर है. दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए एक स्पेशल ट्रेन शुरू की है. इसके तहत IRCTC 25 नवंबर से आस्था स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Astha Special Tourist Train) शुरू करने जा रहा है. इस ट्रेन में सवार होकर श्रद्धालु हरिद्वार (Haridwar) ऋषिकेश (Rishikesh)  स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) आदि तीर्थ और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे.


बिहार के रक्सौल जंक्शन से 25 नवंबर को चलेगी ट्रेन


इस संबंध में IRCTC के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कमजोर पड़ने के बाद अब लोग तीर्थ यात्रा या दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के लिए निकल रहे हैं. ऐसे में लोगों आराम से तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकेंगे इसलिए आस्था स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है. ये ट्रेन 25 नवंबर 2021 को बिहार के रक्सौल जंक्शन से रवाना होगी और 6 दिसंबर को लौटेगी. ये ट्रेन पटना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मुगलसराय के रास्ते वैष्णो देवी के दर्शन के साथ उत्तर भारत के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों पर जाएगी.


आस्था स्पेशल ट्रेन का ये होगा मार्ग


आस्था स्पेशल ट्रेन बिहार के रक्सौल से रवाना होगी और फिर बैरगनिया,सीतामढ़ी,दरभंगा,समस्तीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मुगलसराय होते हे वैष्णो देवी पहुंचेगी, यहां से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, हरिद्वार, ऋषिकेश होते हुए कान्हा की नगरी मथुरा और वृंदावन के दर्शन कराएगी. इन स्थलों के दर्शन कराने के बाद ट्रेन आगरा के ताजमहल के साथ अयोध्या के रामलला के दर्शन कराएगी. और फिर वाराणसी में काशी विश्वनाथ समेत अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के बाद 6 दिसंबर को वापस लौटेगी.


आस्था स्पेशल ट्रेन का किराया


प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए शुरू की गई आस्था स्पेशल ट्रेन का टूर 12 दिन और 11 रात का होगा. इसका रोज का किराया 900 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. टूर का कुल किराया 11 हजार 340 रुपये प्रति व्यक्ति है. इस ट्रेन का पैकेज कोड EZBD65 है. टूरिस्ट इस बात का खास ख्याल रखें कि यात्रा कोविड-19 नियमों के तहत ही शुरू होगी


ये भी पढ़ें


Chhath Puja 2021: पटना में छठ घाटों पर कैसी होगी व्यवस्था? छोटे बच्चों के जाने पर लग सकती है रोक, पढ़ें रिपोर्ट


'गद्दारों के सीने में चोट करेंगे, राष्ट्रवादी योगी जी को ही सपोर्ट करेंगे', हिट हुआ निरहुआ का गाना, देखें Video