Flood in Maharajganj: नेपाल के पहाड़ी इलाकों और भारत के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से महराजगंज जनपद के निचलौल और नौतनवा तहसील क्षेत्र के कई दर्जन गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुके हैं. वहीं गांवों में कई फुट पानी घुस जाने से ग्रामीणों सहित पशुओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.


बाढ़ के कारण लोग अपने घरों की छतों और ऊंचे स्थानों पर रहने को मजबूर हो गए हैं, वहीं कई लोग पलायन कर दूसरे जगहों पर चले गए हैं. प्रशासन की ओर से बाढ़ और बचाव के लिए एनडीआरएफ और पीएसी की कई टीमें लगाई गई हैं, जो लोगों तक खाने पीने का सामान और दवाएं पहुंचा रहे हैं. प्रशासन की ओर से बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने का काम भी लगातार जारी है. वहीं डीएम और एसपी ने बाढ़ से घिरे कई गांव का दौरा कर राहत सामग्री वितरित की और ग्रामीणों की समस्याएं जानी.


नेपाल से महाराजगंज में निकलने वाली पहाड़ी नदियां और नाले पूरी तरह से उफान पर हैं. बीते 4 दिनों से जनपद के निचलौल और नौतनवा तहसील क्षेत्र के कई दर्जन गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुके हैं. कई गावों में 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे लोग अपनी छतों पर रहने को मजबूर हो गए हैं. लोगों को खाने पीने सहित पशुओं के चारों की भी भारी समस्या आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के पानी से पिछले 4 दिनों से वह लोग घिरे हुए हैं जिससे काफी समस्याएं आ रही हैं. प्रशासन की ओर से जो भी राहत बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं वह नाकाफी हैं. 


महाराजगंज जिले में बाढ़ को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ प्रभावित गावों का दौरा कर ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की और उनकी समस्याएं सुनी. जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से घिरे गांव में राहत सामग्री भेजी जा रही हैं, एनडीआरएफ और पीएसी की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी लगाया गया है, ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वह ऊंचे स्थानों पर रहे.


इसे भी पढ़ेंः


Acid Attack In Raebareli: शादी न होने से नाराज युवक ने प्रेमिका पर फेंका तेजाब, गिरफ्तारी के बाद खोले कई राज


Krishna Janmashtami in ISKCON Temple: नोएडा के इस्कॉन मंदिर में बड़े धूमधाम से हुई कान्हा की आरती, अपने इष्ट देव के जन्मदिन में झूमते दिखे भक्त