देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. एक तरफ जहां लगातार बारिश ऊपर पहाड़ी इलाकों में लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर रही है. दूसरी तरफ निचले इलाकों में बारिश से जलभराव और बाढ़ जैसी समस्या पैदा हो गई है. लगातार उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में ऊपर पहाड़ी इलाकों में अधिकतर राजमार्ग हैं, वह बंद हो चुके हैं.
जिनको खोलने का कार्य लगातार जेसीबी के साथ बड़े उपकरणों के माध्यम से खोलने का काम किया जा रहा है. साथ ही रात से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी देहरादून में भी तमाम दर्जनों कॉलोनी ऐसी हैं कि जहां पर घरों में पानी घुस गया है. इसके अलावा अगर मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो इसमें खासकर हरिद्वार पर लगातार बारिश के बढ़ते प्रकोप का असर देखा जा रहा है.
सैकड़ों हरिद्वार के ऐसे गांव हैं, जो बाढ़ की जद में आते हैं. लिहाजा उत्तराखंड में मानसून सीजन जारी है. ऐसे में लगातार बारिश का होना लोगों की दिक्कतों में इजाफा कर रहा है. देहरादून में रात से बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते कई रिहायशी इलाको में पानी घुस गया है.
पहाड़ों का सूरत-ए- हाल भी कुछ बिल्कुल अलग है. लगातार अलग-अलग जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटना हो रही है. जिससे तमाम लोगों के सामने बारिश और भूस्खलन आवाजाही करने के लिए बाधा बने हुए हैं. ऐसे में अब यह जरूर कहा जाए कि लगातार मानसून सीजन में पहाड़ से लेकर मैदान तक कुदरत का तांडव देखने को मिल रहा है.
कौन-कौन से राजमार्ग बंद और खुले हैं
जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला मुनस्यारी एवं बंगापानी में हल्की वर्षा हो रही है. साथ ही जनपद नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार तथा चंपावत में वर्षा हो रही है.
चार धाम मार्गों की स्थिति
पिथौरागढ़- घाट राष्ट्रीय राजमार्ग मलवा आने के कारण अवरुद्ध है.
ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ एवं तोताघाटी के समीप मलवा आने के कारण अवरुद्ध है.
शेष चार धाम यात्रा मार्ग यातायात हेतु खुले हैं।
जनपद टिहरी में NH-58 तीन धारा के पास मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध है.
रुद्रप्रयाग-में केदारनाथ मार्ग बांसवाड़ा, गौरीकुंड पार्किंग में मलवा आने के कारण जो मार्ग अवरुद्ध हो गया है था वह खुल चुका है.
पिथौरागढ़ -बलवाकोट धारचूला कालिका के पास अवरूध्द मार्ग खुल गया है.
जनपद टिहरी- एनएच 94 जाजल बेमुंडा मार्ग खुल गया है.