Agra Fire: आगरा के नामनेर क्षेत्र में उसे समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक साथ कई दुकानों में भीषण आग लगी. स्थानीय लोगो के अनुसार भीषण आग से पहले धमाके की आवाज सुनाई दी थी और धमाके के बाद दुकानो में आग बढ़ती गई. दुकानों में लगी आग इतनी भीषण थी देखते ही देखते आग चारों ओर फैल गई और आग की तेज लपटें उठने लगी. आग लगने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.


दरअसल थाना सदर क्षेत्र के नामनेर चौराहे के पास सड़क किनारे कच्ची दुकानें बनी हुई है. बताया जा रहा है कि देर रात्रि करीब 1:00 बजे इन कच्ची बनी दुकानों में से एक धमाके की आवाज सुनाई दी जिसके बाद दुकानों में आग लग गई. देखते-देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही देर में आग की तेज लपटें उठने लगी जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया. 


आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
कच्ची दुकान और खोखे में आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच होगी तब जाकर पता चलेगा कि आखिर दुकानों में आग कैसे लगी. दुकानों में आग लगने से नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है . नामनेर चौराहे के पास सड़क किनारे कच्ची दुकान और खोखे है. देर रात्रि अचानक दुकानों में आग लग लगी . देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया.


आग एक दुकान से दूसरी दुकान में फैलती गई. भीषण आग की लपटे देख स्थानीय लोग जमा हो गए और तत्काल आग लगने कीसूचना पुलिस और दमकल को दी गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. कड़ी कशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने भीषण आग पर काबू पाया जा सका. आगजनी की इस घटना में कितना नुकसान हुआ इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Moradabad News: मुरादाबाद में मैरिज हॉल की गिरी लिफ्ट, हलवाई सहित चार लोग हुए घायल, जांच में जुटी पुलिस