Accident in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे (Eastern Peripheral expressway) पर धुंध से भीषण हादसा हुआ है. कोहरे और स्मॉग से एक के बाद एक कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि इसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा पलवल की तरफ जाते वक्त हुआ है. हादसे की खबर के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. हादसा ग्रेटर नोएडा के दनकौरा थाना इलाके में हुआ है.


घायलों को इलाज के बाद मिली छुट्टी
पुलिस ने सभी घायलों को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा कि सड़कों पर धुएं के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी. वाहन ठीक तरह से नजर नहीं आ रहे थे. जिस कारण ये हादसा हो गया.


यमुना एक्सप्रेसवे पर पांच की मौत
उधर, आज सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर भी बड़ा हादसा हुआ. रोडवेज बस रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी साइड पहुंच गई और एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में बस चालक और कार सवार लोगों की मौत हो गई. हादसे की वजह बस चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है.



ये भी पढ़ें:


Yamuna Expressway Accident: रेलिंग तोड़कर कार से जा भिड़ी तेज रफ्तार बस, 5 लोगों की मौत


केदारनाथ के बड़े भक्त हैं पीएम मोदी, 4 साल में 5वीं बार आए, लगातार करते रहे पुनर्निर्माण कार्य की निगरानी