रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में आज लाखों दीप जलाकर दीपोत्सव (Deepotsav 2021) मनाया जाएगा, लेकिन 400 किमी दूर एटा (Etah) जिले के सैकड़ों गांवों के लोग आज भी अंधियारे में जी रहे हैं. इस बार भी एटा के 128 छोटे-छोटे गावों के लोगों की दिवाली काली रहेगी. देश की आजादी के सात दशक बाद भी ये गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं. यहां रहने वाले लोगों ने गांव में आज तक बिजली नहीं देखी है. बिजली का एक बल्ब भी यहां नहीं जला है.
128 गांवों को नहीं हुआ विद्युतीकरण
मामला एटा के तहसील व ब्लॉक अलीगंज के ग्राम पंचायत राजा का रामपुर देहात से लगे छोटे से गांव नगला तुलई का है. यहां आज भी लोग जलते हुए बल्ब की सूरत देखने के लिए तरसते हैं. इस गांव में आज तक बिजली के दर्शन तक नहीं हुए हैं. पूरे एटा जनपद में 128 गांव ऐसे हैं जहां आज तक विद्युतीकरण नहीं हो सका है. 8 ब्लॉकों में से ऐसे गावों की संख्या अलीगंज ब्लॉक में दो, अवागढ़ में 8, जैथर में 51, जलेसर में 5, मारहरा में 26, निधौली कला में 17, सकीट में 3 और शीतलपुर में 15 है. इन गावों के निवासी रातों के अंधेरे में मोमबत्ती और सरसों के तेल के दीपकों के सहारे जीवन यापन कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे मोमबत्ती की रोशनी के सहारे अपने जीवन रूपी किताब के पन्ने पलटते हुए नजर आते हैं. लोगों का कहना है कि ग्रामवासी जनप्रतिनिधि से लेकर जिले के बड़े प्रशासनिक अधिकारियों तक चक्कर मार चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.
कृषि कार्यों के ऊपर निर्भर रहने वाले इस नगला तुलयी गांव की आबादी लगभग 300 लोगों के आसपास की है. गांव में लगभग 30 परिवार रहते हैं. गांव में कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है यहां पर लोग अपनी लड़कियों की शादी करने से बचते हैं. पिछड़ेपन का दंश झेल रहे इस गांव का सीधा असर सीधे-सीधे बच्चों की जिंदगी में पड़ता हुआ नजर आ रहा है. मोबाइल या बिजली उपकरण को चार्ज करने के लिए भी 2 किलोमीटर दूर बसे कस्बा राजा के रामपुर में आना पड़ता है. कोरोना काल में बंद हो चुके स्कूली बच्चों की शिक्षा पूरी तरह से प्रभावित हो गई है.
क्या बोले अधिकारी?
अधिकारियों ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत इन गावों के विद्युतीकरण का प्रस्ताव भेजा गया था पर वो अप्रूव नही हो सका. इसके बाद जब सौभाग्य योजना बंद हो गयी तो ऐसे छोटे गावों में विद्युतीकरण करने के लिये सौभाग्य एक्सटेंशन योजना लागू की गई, लेकिन फिर भी विद्युतीकरण नहीं हो सका. वही, अलीगंज के बिजली विभाग के एसडीओ आफताब आलम ने बताया कि इसका प्रस्ताव हमने भेजा है. अप्रूवल आते ही काम चालू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: