गोरखपुर में बकरीद के मौके पर सजे बाजार, 6 से लेकर 35 हजार तक बिके बकरे
गोरखपुर जिले में शाहमारुफ बाजार में बकरीद की धूम देखने को मिल रही है. यहां पर तोतापरी ब्रिड के सलमान, सुल्तान, शेरा और डायमंड बकरे बिकने के लिए आ रहे हैं.
गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शाहमारुफ बाजार में नजारा बदला हुआ नजर आ रहा है. बड़ी मस्जिद यानी जामा मस्जिद के ठीक सामने ईद-उल-अजहा पर बाजार सजा हुआ है. ये आम बाजार से बिल्कुल ही अलग है. इस बाजार में सलमान, सुल्तान, शेरा और डायमंड की बोली लग रही है. इसकी वजह भी साफ है. यहां पर बाजार में बिकने वाले तोतापरी ब्रिड के सलमान, सुल्तान, शेरा और डायमंड दरअसल बकरे के नाम हैं. जिनको उनके मालिकों ने एक से दो साल तक पालने के बाद उसे बाजार में लेकर बेचने आए हैं. एक क्विंटल से अधिक वजन के इन बकरों की बोली उनकी सुंदरता और ब्रिड के ऊपर भी निर्भर करती है. हालांकि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के डर का खौफ भी किसी के चेहरे पर दिखाई नहीं दे रहा है.
वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच भी किसी के चेहरे पर डर दिखाई नहीं दे रहा है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच भी लोग बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं. गोरखपुर के शाहमारुफ जामा मस्जिद के ठीक सामने हर साल की तरह इस साल भी बकरों का बाजार लगा है. बकरों के मालिक उन्हें लेकर यहां पर आए हुए हैं. वे यहां पर बकरों का अधिक से अधिक दाम पाना चाहते हैं. यहां पर एक से एक नस्ल के बकरे बिकने के लिए आए है. किसी ने काजू-किसमिस और बादाम तो किसी ने अन्य ड्राई फ्रूट्स खिलाकर उन्हें बड़ा किया है.
गोरखपुर के शाहमारुफ के रहने वाले वईस बताते हैं कि वे बकरा खरीदने के लिए आए हैं. वे बताते हैं कि यहां पर कोई दाम नहीं है. यहां पर बड़े जानवरों का दाम अधिक है. सारा दाम खूबसूरती पर है.उन्होंने बताया कि कोविड का असर भी है. महंगाई का भी बाजार में असर दिखाई दे रहा है.
गोरखपुर के इस बाजार में बिकने के लिए सलमान भी मालिक निजामुद्दीन कुरैशी के साथ आया है. तोतापरी ब्रिड का ये बकरा अन्य बकरों से अलग है. गोरखपुर के सहजनवां से यहां के बाजार में तोतापरी ब्रिड के सलमान का वजन 1 क्विंटल 6 किलो के करीब है. ये काफी खूबसूरत है. इसका चेहरा तोते की तरह है.
उन्होंने बताया कि इसकी कीमत 65 हजार रुपए लगाई है. घोषीपुर के रहने वाले व्यापारी जुबैर ने बताया कि उनके बकरे का नाम डायमंड है. इसकी खासियत है कि ये काफी खूबसूरत है. इसका वजन 35 किलो है. गोरखपुर के छोटेकाजीपुर से शेरा नाम के बकरे को बेचने के लिए आए सलमान बताते हैं कि उनका बकरा एक क्विंटल के करीब है. वे इसे ढाई साल से पाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये काफी खूबसूरत है. इसकी कीमत 65 हजार रुपए लगाई है.
इसे भी पढ़ेंः
कोरोना पर सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी बोले- राज्यों को राजनीति से ऊपर उठकर टीम के तौर पर काम करना चाहिए