बागपत, एबीपी गंगा। आए थे दुल्हन लेने और साथ में ले गए मुकदमे। जी हां, बिनौली थाना क्षेत्र के बरनावा गांव में दो बहनों के निकाह में इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि पुलिस को हस्तक्षेप करते हुए घराती-बाराती, रिश्तेदार समेत 50-60 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पड़ गया।
घर की लक्ष्मण रेखा लांघकर बाहर निकले लोगों ने जरा भी शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा। उल्टा दोनों बहनों का पिता हनीफ पुलिस से बोला कि गांव में कहां धारा 144 लागू होती है और कहां इसमें रोग फैल रहा है। शादी में लोग तो इकट्ठा होते रहते हैं, ऐसे आदेश भी होते रहते हैं।
दरअसल, बरनावा गांव में 6 मई की रात हनीफ कुरैशी की बेटी आलिया और नम्रा का निकाह था, जिसमें दूल्हों के साथ-साथ बाराती, घराती समेत 50 से 60 लोग वहां मौजूद थे। रात के समय बाराती जश्न मना रहे थे तो सूचना पर बरनावा पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा हरीश चंद त्यागी पुलिसकर्मियों को लेकर निकाह स्थल पर पहुंच गए।
पुलिस पहुंची तो देखा कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर निकाह हो रहा था, जिसमें बाराती-घराती शारीरिक दूरी का जरा भी ध्यान नहीं रख रहे थे। दारोगा ने कार्यक्रम में मौजूद हनीफ कुरैशी से दोनों शादियों में काफी लोगों के शामिल होने की अनुमति मांगी गई तो उसने बताया कि उसने किसी से अनुमति नहीं ली है।
पुलिस ने निकाह में मौजूद बाबू पुत्र रज्जाक, शादाब पुत्र सईद उर्फ सीदा (घराती) निवासी मोहल्ला खादर, बरनावा के अलावा सलमान पुत्र अय्यूब, अय्यूब पुत्र नवाब (बाराती) निवासी बस स्टैंड के पास ग्राम सिवाल खास, थाना जानी, मेरठ जीशान उर्फ हारिश पुत्र हाजी शरीफ, हाजी शरीफ पुत्र अमीर अहमद (बाराती) निवासी मोहल्ला चौधरान पट्टी, कस्बा बड़ौत के अलावा 50 से 60 लोगों के खिलाफ धारा 188, 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी गोपेंद्र प्रताप का कहना है कि अनुमति के बिना निकाह में काफी लोगों की भीड़ जुटी। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।