मेरठ: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शादी समारोह में महज 100 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत दी है, जिसके पालन कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है. यही वजह है कि मेरठ में सभी थाना इंचार्ज शादी समारोह में जाकर ये चेक कर रहे है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के अनुपालन में कोई लापरवाही तो नहीं बरती जा रही है.


थाना प्रभारी कर रहे हैं जांच


मेरठ के टीपी नगर और लालकुर्ती थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है लेकिन इस जश्न में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन हो रहा या नहीं, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए थाना प्रभारी खुद शादी समारोह में जाकर जांच कर रहे हैं और परिजनों से बात कर नियमों का पालन हो इसकी अपील भी कर रहे हैं.


अब तक दो एफआईआर दर्ज


आपको बता दें, जिस शादी समारोह में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है, उनके खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्रवाई भी की जा रही है. मेरठ में अब तक दो शादी समारोह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिला प्रशासन का साफ कहना है कि सरकार और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा, जो भी इसका उल्लंघन करता हुआ पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


एटा: रेप पीड़िता का परिवार सुरक्षा की गुहार लगाता रहा, दबंगों ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी