बरेली, एबीपी गंगा। यहां बरेली में लॉक डाउन के दौरान अक्षय तृतीया के पवन पर्व पर हिन्दू रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न हुआ। इस विवाह के लिए जिला प्रसाशन ने अनुमति दी थी। जिसके बाद साईं मंदिर में मंत्रोच्चार से विवाह कराया गया।


गौरतलब है कि कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग करने की अपील की गई है। इसके अलावा किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगाई हुई है। वहीं, आज प्रशासन की लिखित अनुमति पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रिया और रोहित की शादी कराई गई। शादी में दोनों परिवारों के पांच-पांच लोग शामिल हुए। यह शादी श्री शिरडी साईं सर्बदेब मंदिर श्यामगंज में सम्प्पन कराई गई।


शादी में ट्रस्ट की ओर से एक डिनर सेट, 51 बर्तन, लड़का-लड़की की हाथघड़ी, बेडशीट, सात साडियां, लड़के के कपड़े, चांदी की पायल, बा बिछुआ, एक सूटकेस, एक पर्स, एक बैग भी दिया गया। वहीं, मंदिर के सर्वराकार सुशील पाठक जी का कहना है कि ये विवाह ऐतिहासिक है और हमेशा याद रहेगा। उनका कहना है कि वो अब तक सैकड़ों सामूहिक विवाह करवा चुके हैं लेकिन ये शादी उन्हें हमेशा याद रहेगी।


वहीं, दुल्हन प्रिया का कहना है कि उनकी शादी काफी पहले तय हुई थी, तब लॉकडाउन नहीं था लेकिन लॉकडाउन के चलते उनके घरवालों की सारी तैयारियां बेकार हो गई। ऐसे में उन्होंने जिला प्रशासन से शादी की अनुमति ली। जिसके बाद उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को कहा गया। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ही उन्होंने सात फेरे लिए। दूल्हे रोहित के मुताबिक ये शादी उन्हें हमेशा याद रहेगी। वहीं, इस मौके पर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए भाजपा विधायक पप्पू भरतौल भी पहुंचे।