UP News: उत्तर प्रदेश में समलैंगिक विवाह का मामला सामने आया है. सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय युवती ने बरेली की युवती से शादी रचा ली. शादी के बंधन में बधी दोनों लड़कियां पति-पत्नी का जीवन जी रही हैं. बरेली की लड़की की उम्र 19 साल है. दोनों ने सीतापुर के बिजवार में किराए का मकान लिया है. सीतापुर की युवती पिछले दिनों घर से गायब हो गई थी. पिता ने लखीमपुर के थाने में बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से जांच पड़ताल की.


सीतापुर और बरेली की दो युवतियों ने रचाई शादी


बिजवार मोहल्ले का लोकेशन मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों लड़कियों ने पूछताछ में पति-पत्नी के तौर पर रहने की बात कबूली. सोमवार रात दोनों लड़कियों को पुलिस साथ थाने ले आई. दोनों युवतियों ने बताया कि फरवरी 2023 में हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी. ब्रह्मचारिणी मंदिर में सात फेरे लिए गए थे. शादी के बाद दोनों एक दूजे के हो गए हैं. पुलिस ने मामला आईपीसी की धारा 377 का समझा. इसलिए दोनों लड़कियों को पिता के हवाले कर दिया गया. पिता थाने से दोनों युवतियों को साथ घर ले आए.


वीडियो पोस्ट कर मामा से जान का बताया खतरा


अब सीतापुर की युवती ने वीडियो जारी कर मामा से जान का खतरा बताया है. सोशल मीडिया पर युवती का पोस्ट वायरल हो रहा है. सीतापुर की लड़की के पिता ने पुलिस को दोनों लड़कियों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. बरेली की युवती मीरगंज मोहल्ले की रहने वाली है और अनाथ है. अलग होने के सवाल पर दोनों ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि शादी के बाद पति-पत्नी जैसा संबंध है. दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं. जिंदगी गुजारने के लिए सीतापुर की युवती को नौकरी की तलाश है. उसने कहा कि दोनों के मिलकर साथ काम करने से लोगों को लेना देना नहीं होगा. 


UP News: महिला सिपाही कराना चाहती थी लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी, हाईकोर्ट ने कहा- यह संवैधानिक अधिकार