Basti Crime: पति ने नहीं दिलाया स्मार्ट फोन, पत्नी ने की आत्महत्या, बस्ती पुलिस जांच में जुटी
UP News: बस्ती में स्मार्ट नहीं दिलाने पर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. पत्नी अपने पति से स्मार्ट फोन दिलाने की जिद में अड़ गई. जब पति ने स्मार्ट फोन दिलाने में असर्मथता जताई तो पत्नी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही कलवारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के मछली गांव में एक विवाहिता फंदे से लटक गयी. परिजन उसे सीएचसी बहादुरपुर ले गये जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मछली गांव में 25 वर्षीय शीला ने पति से 35 हजार का मोबाइल दिलाने की मांग की. जिस पर पति के असमर्थता जाहिर करने पर फंदे से लटक कर जान दे दी. बीती रात मृतका शीला अपने पति पप्पू व दोनों बच्चो के साथ सोयी हुई थी. सुबह जब पति पप्पू की नींद खुली तो पत्नी नहीं थी.बगल के कमरे में छत की कुण्डी में दुपट्टे के फंदे से वह लटक रही थी. फंदे से उतार कर इलाज के लिए सीएचसी बहादुरपुर ले गये जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
मायके वालों को किया गुमराह
परिजनो ने इस मामले की जानकारी मृतका के मायके पक्ष को दी कि वह सुबह झाड़ू लगाते समय अचानक बेहोश हो कर गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी. सभी दाह संस्कार के लिए ले गये थे. तभी किसी रिश्तेदार की नजर उसके गले पर पड़ी तो निशान देखकर पुलिस को सूचना दे दिया. सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि देखने से फंदे से लटकने के कारण ही मौत लग रहा है किन्तु सही कारण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
ससुराल वालों के मुताबिक कलवारी थानाक्षेत्र के रोहीपुर उर्फ मछली गांव में देर रात शीला अपने पति पप्पू से 35 हजार की मोबाइल की मांग की. पति ने पत्नी को अपनी मोबाइल देने लगा और कहा कि सुबह मोबाइल खरीद देगा. इसी बात को लेकर पति-पत्नी से कहासुनी होने लगी. शीला की सास ने बताया कि पप्पू और शीला कमरे में सोने चले गए. बहू सुबह करीब तीन बजे बाहर निकली थी. सुबह पप्पू ने देखा पत्नी शीला देवी कमरे के छत के कुण्डे से फांसी लगी ली है. इस घटना के बाद शीला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने दिया केशव प्रसाद मौर्य की चिट्ठी का जवाब, सामने आया आरक्षण पर बड़ा सच