पीलीभीत, एबीपी गंगा। पीलीभीत में लॉकडाउन के बीच एक गांव में विवाहिता की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। विवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने ससुराल पहुंचकर में हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के भेज दिया। घटना थाना पूरनपुर क्षेत्र के सबलपुर गांव की है ।


घटना देर शाम करीब 5 बजे की है, जब गांव के लोग लॉकडाउन के चलते अपने अपने घरों में कैद थे। इसी दौरान पूरनपुर क्षेत्र के सबलपुर गांव में विवाहिता भारती देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर कोहराम मच गया।


विवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों ने ससुराल जाकर देखा तो वह खून से लथपथ जमीन पर गिरी मिली। विवाहिता के गले पर चोट के निशान थे व शरीर बुरी तरह जख्मी था। जब मृतका के परिजनों ने विवाहिता की मौत का कारण पूछा तो ससुरालियों ने कुछ स्प्ष्ट उत्तर नहीं दिया जिसके बाद मृतका के परिजनों ने हंगामा शुरू दिया।


पुलिस ने विवाहिता की मौत को लेकर परिवार के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। मृतका की मौत की सूचना से घर में कोहराम मचा गया। मृतका के दो बच्चे हैं जिसमें बेटे की उम्र 8 साल के बेटी 2 वर्ष की है। मृतका के भाई का आरोप है कि उसकी बहन की गला दबाकर हत्या की गई है। उसका पति रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में काम करता है जो लॉकडाउन के बाद घर नहीं आ सका। विवाहिता घर में सास व जेठ व देवर के साथ रहती थी।


पूरे मामले पर सीओ पूरनपुर योगेंद्र ने बताया सन्दिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हुई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।