(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पति ने REEL बनाने से किया मना तो पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, फांसी लगाकर की आत्महत्या
Aligarh News: अलीगढ़ में एक पति अपनी पत्नी के रील बनाने से काफी परेशान थे. इसको लेकर वह अपनी पत्नी को मना भी करता था, लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानती थी. अब महिला ने खौफनाक कदम उठा लिया है.
Aligarh Suicide Case: अलीगढ़ में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां मृतिका के परिजन दहेज हत्या का ससुरालियों पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लड़के पक्ष के लोगों ने बताया कि चांद की पत्नी मुस्कान इंस्टाग्राम पर रील बनाने की शौकीन थी. करीब ढाई साल से पति चांद रील बनाने को लेकर मना कर रहा था. इसके बावजूद हर रोज पत्नी रील बना रही थी. पति हर रोज पत्नी से रील बनाने की मना करना शुरू कर दिया इसी बात को लेकर घर में हर रोज कलह होने लगी.
जहां एक ओर महिला के प्रशंसकों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी. वहीं दूसरी ओर घर में गृह क्लेश आसमान छू रही थी. हर रोज बनने वाली रील पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते थे. जब भी पति उसकी रील पर उन कमेंट को देखता तो पति आक्रोशित होकर उसे सोशल मीडिया पर दूर रहने की बात कहता, लेकिन नसीहत के बावजूद भी पत्नी अपनी फैंस फॉलोइंग का हवाला देते हुए सोशल मीडिया से दूर रहने से पति को मना कर दिया.
रील बनाने को लेकर होती थी पति-पत्नी में लड़ाई
इसी बात से नाराज होकर एक दूसरे में मन मुटाप हो गए. जब मामला ज्यादा तेज बढ़ता हुआ नजर आया, तो पति ने इसकी सूचना अपनी पत्नी के परिवरीजनों को दी. इसके बाद परिवरीजन अपनी बेटी की ससुराल पहुंच गए. देर रात परिवरीजन बेटी की ससुराल ही रुके, लेकिन सुबह उनकी बेटी ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर थाना अकराबाद में तहरीर देते हुए ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल पुलिस शुरू कर दी है.
पति ने किया रील बनाने से मनात तो पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
लड़के पक्ष की ओर से पिलखना के रहने वाले इस्लाम ने बताया कि मुस्कान पत्नी चांद फतेहपुर सीकरी के रहने वाली है. इंस्टाग्राम पर रील बनाने की शौकीन थी. करीब ढाई साल से पति-पत्नी के बीच रील बनाने की जिद को लेकर कलह चल रही थी. पति रील बनाने से मना करता था, लेकिन पत्नी इस बात को नहीं मानती थी. पत्नी अपने परिवारिजनों की देखरेख में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है.
लड़की के पिता ने लगाया ये गंभीर आरोप
पूरे मामले पर मृतिका के पिता हफीज पुत्र हवीब निवासी फतेपुर सीकरी ने थाने में दी गई तहरीर में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी मुस्कान की शादी चांद पुत्र जान मोहम्मद निवासी पिलखना थाना अकराबाद अलीगढ़ के साथ 2019 में की थी, जिसमें आरोपी हर रोज उनकी बेटी को ससुराल की तरफ से मारपीट का शिकार बनाया जाता और उसे हर रोज बांझ होने का ताना देते हुए मारपीट की जाती है, जिसके चलते उनकी लड़की की हत्या कर दी है. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के पिलखना चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता के शव को पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मुद्दे पर अखिलेश के बाद मायावती भी बोलीं, जानें- क्या कहा?