Captain Anshuman Singh Wife: बीते दिनों मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी सुर्खियों में बनी हुई हैं. शहीद अंशुमान सिंह के पिता ने उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ABP News से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि स्मृति ने उनके बेटे के साथ प्रेम का सौदा किया. वो सारे पैसे और कीर्ति चक्र लेकर ऑस्ट्रेलिया भागना चाहती है. 


शहीद अंशुमान सिंह के पिता मे कहा कि स्मृति ने मेरे बेटे के साथ प्रेम का सौदा किया है. उसे मेरे बेटे से प्रेम नहीं है. वो अब सारे रुपये-पैसे लेकर और कीर्ति चक्र के साथ आस्ट्रेलिया भागने का प्लान कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरे पैसे पर स्मृति के भाई और पिता मेरे घर आये थे. 


शहीद अंशुमान के पिता का गंभीर आरोप
शहीद के पिता ने कहा कि स्मृति का भाई आस्ट्रेलिया से मेरे पैसे पर हिंदुस्तान आया था. मैं और मेरा परिवार पैसे का लालची नहीं है. उन्होंने कहा कि स्मृति ने मेरे बेटे के साथ प्रेम का सौदा किया है, स्मृति का सारे पैसे रूपये और कीर्ति चक्र के साथ आस्ट्रेलिया भागने का प्लान है. महिला आयोग की अध्यक्ष की संवेदना केवल स्मृति के साथ ही क्यों? अंशुमान की माँ भी तो महिला है. उसकी वेदना कौन जानेगा?


अंशुमान सिंह सियाचिन में सेना के टेंट में आग लगने से पिछले साल 19 जुलाई को साथियों को बचाते हुए शहीद हो गए थे. जिसके बाद बीते दिनों उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी पत्नी स्मृति सिंह और मां को कीर्ति चक्र सौंपा. लेकिन, उसके बाद से ही इसे लेकर विवाद हो गया है. 


शहीद के परिवार का आरोप है कि स्मृति सिंह ने उनके बेटे को मिले कीर्ति चक्र को हाथ भी नहीं लगाने दिया. यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि पांच महीने की शादी थी. वो सबकुछ लेकर चली गई. हमारा बेटा भी शहीद हुआ और हमें कुछ नहीं मिला. बेटे के शहीद होने के बाद वो अपने घर चली गई और उन्हें पूछा तक नहीं. यही नहीं उन्होंने NOK (Next of Kin Rule) नियम में भी बदलाव की मांग की.


BJP सांसद ने भी योगी सरकार के इस फैसले पर उठाए सवाल, चिट्ठी लिखकर की पुनर्विचार की मांग