Raebareli News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने तीन दिन पहले कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद अंशुमान सिंह की मां से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अग्निवीर योजना से लेकर और जवानों को मिलने वाली योजनाओं तक को लेकर बात की. शहीद की मां ने कहा कि वो राहुल गांधी की स्पीच से बहुत प्रभावित हैं और उनसे मिलना चाहती थी. उन्होंने कहा कि राहुल ने जो सम्मान दिया वो सिर आंखों पर हैं.
शहीद अंशुमान सिंह की मां ने कहा कि जो फौज में रूल है वही हो रहा है कोई अलग नहीं है. वहीं अग्निवीर योजना के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में भी राहुल गांधी से बात की है. मेरे पति फौज से ही रिटायर हुए हैं. बेटा भी फौज में गया था. तो मैंने इस बारे में भी बात की, तो मैंने कहा कि ऐसा फौज में न हो कि चार साल की नौकरी हो. जो भी सुविधा हो सबको बराबर होनी चाहिए. मैं सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करूंगी कि अग्निवीर योजना बंद हो. उन्हें भी फौजियों को पेंशन, कैंटीन और बाकी सुविधाएं मिलनी चाहिए.
राहुल गांधी से मुलाकात पर बोलीं शहीद की मां
राहुल गांधी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वो हमेशा से ही उनसे मिलना चाहती थी. 'जब मैं राष्ट्रपति भवन गई थी तो मैं इमोशनल थी, मैंने उनसे कहा था कि मैं उनसे मिलना चाहती हूं तो उन्होंने कहा कि अभी तो समय नहीं हैं लेकिन मुझे अपना नंबर दे दीजिए, इसके बाद उनकी टीम लगातार मेरे संपर्क में थी. उन्होंने कहा कि मैं जब भी उनकी सदन में स्पीच देखती हूं तो मुझे अच्छा लगता है. हमें बुलाया गया ये रेस्पेक्ट सिर आँखों पर..'
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि साबह अगर आगे उस ओहदे पर बैठेंगे या विपक्ष में भी हैं तो भी कुछ सकारात्मक ही करेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी माना कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सकारात्मक काम कर रहे हैं. सीएम योगी भी उनकी बात सुनते हैं.
दरअसल राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले ज़िले की सीमा से सटे हनुमान मंदिर में पूजा पाठ किया और बजरंग बली से आशीर्वाद लिया. इसके बाद वो सड़क मार्ग से भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद अंशुमान सिंह का माता जी से मुलाक़ात की. इसके बाद वो कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और विकास कार्यों पर चर्चा भी करेंगे.
हाथरस SIT ने सरकार को क्या बताया? इस साजिश की ओर किया इशारा, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट