Varanasi: नक्सली हमले में शहीद चंदौली के लाल धर्मदेव पंचतत्व में हुये विलीन, अंतिम दर्शन के लिये उमड़ा जनसैलाब
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुये नक्सली हमले में चंदौली के धर्मदेव शहीद हो गये थे. वे सीआरपीएफ में कमांडो के पद पर तैनात थे.
वाराणसी: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद धर्मदेव आज पंचतत्व में विलीन हो गये. बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद धर्मदेव का वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार हुआ. धर्मदेव चन्दौली के लाल हैं वे CRPF में कमांडो के पद पर तैनात थे.
हमले में 22 जवान शहीद हुये थे
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद धर्मदेव कुमार को जवानों ने अंतिम विदाई से पहले सलामी दी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इस साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ है. अब तक 22 जवानों के शव बरामद किए जा चुके हैं, वहीं एक जवान अभी भी लापता है. इस हमले में कुल 32 जवान घायल भी हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक इस हमले के पीछे गलत खुफिया जानकारी का होना बताया जा रहा है.
माओवादियों के सबसे बड़े बटालियन ने किया था हमला
सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम के साथ नक्सलियों की 4 घंटे मुठभेड़ चली थी. इस हमले का मास्टरमाइंड बटालियन नंबर 1 का हेड हिडमा है. माओवादियों का ये सबसे बड़ा बटालियन है. नक्सली हिडमा की बात करें तो इसे लेकर ज्यादा पुख्ता जानकारी मौजूद नहीं है. जानकारी के मुताबिक इसकी उम्र तीस साल के आसपास है. उसके सिर पर सरकार ने करीब 40 लाख का इनाम रखा हुआ है.
नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को श्रद्धांजलि दी और स्थानीय अधिकारियों समेत आला अधिकारियों से के साथ बैठक कर नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जाने के निर्देश भी दिए. केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि घायलों की इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए. इस बीच सीआरपीएफ मुख्यालय में इस पूरे मामले की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें.
योगी सरकार के मंत्री का बड़ा हमला, कहा- मुख्तार अंसारी को कांग्रेस ने दामाद की तरह पाला है