संभल: उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के सिपाही सुधीश कुमार को शहीद हुए लगभग पांच साल हो गए, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया इंटर कॉलेज का वादा अभी तक पूरा नहीं हो सका है. परिजन सहित ग्राम के लोगों को अब भी इंटर कॉलेज की ग्राम में आस है. परिवार वालों का कहना है कि, विकलांग भाई को भी नौकरी का वादा किया गया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. अब देखते है कब तक ये वादा मुख्यमंत्री पूरा करते हैं.


पाक के सीज फायर उल्लंघन में हुए थे शहीद 


सुधीश कुमार का राजौरी में पाक सेना की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करने की वजह से अक्टूबर 2016 को शहीद हुए थे. जिसके बाद तिरंगे में लिपटे हुए उनके शव को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव पंसुखा मिल्क में अंतिम संस्कार किया गया था. सुधीश कुमार के घर में बुजुर्ग बाप के अलावा दो भाई एक बहन है.


नहीं हुआ पूरा वादा 


सिपाही सुधीश कुमार की पांच साल की बेटी है. उन्होंने 2013 में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देनी शुरु की थी. अपने गांव से सेना में जाने वाले वह पहले व्यक्ति थे. सिपाही सुधीश को शहीद हुए लगभग पांच साल हो गए मगर मुख्यमंत्री द्वारा किया गया इंटर कॉलेज का वादा अभी तक पूरा नही हो सका है. परिवार समेत सभी गांव वालों को मुख्यमंत्री के वादे को पूरा होने का इंतजार है.


ये भी पढ़ें.


Independence Day 2021: नक्सली हमले में संघर्ष करते हुए शोभित ने दी थी प्राणों की आहुति