Kargil Vijay Diwas: शहीद कैप्टन मनोज पांडेय को पिता ने किया याद, बोले- पूरा देश गौरवान्वित हुआ
करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन मनोज कुमार पांडेय के पिता उन्हें याद करते हैं. वो कहते हैं कि मनोज ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.
![Kargil Vijay Diwas: शहीद कैप्टन मनोज पांडेय को पिता ने किया याद, बोले- पूरा देश गौरवान्वित हुआ martyr Manoj Pandey father Gopichand Pandey reminicises about his son bravery in Kargil War Kargil Vijay Diwas: शहीद कैप्टन मनोज पांडेय को पिता ने किया याद, बोले- पूरा देश गौरवान्वित हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/314cff6a55855e23936f9e17872d6400_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kargil Vijay Diwas: करगिल विजय दिवस के मौके पर आज पूरा देश शहीद जांबाजों को याद कर रहा है. करगिल पर फतह पाने के लिए कई वीरों ने अपनी शहादत दी. इन्हीं में से एक थे कैप्टन मनोज कुमार पांडेय. मनोज पांडेय को मरणोपरांत सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. दुश्मनों की गोलियों से बुरी तरह जख्मी होने के बावजूद उन्होंने पाकिस्तानी घुसपैठियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया था.
अपने बेटे की बहादुरी को याद करते हुए गोपीचंद पांडेय का सीना आज भी गर्व से चौड़ा हो जाता है. करगिल विजय दिवस पर शहीद मनोज पांडे के पिता गोपीचंद पांडे ने इस युद्ध में अपने बेटे की बहादुरी को याद किया. वो कहते हैं. "मनोज ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. वह एक सेना के जवान के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते थे. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यूपी में सैनिक स्कूल का नाम उनके नाम पर रखा गया है."
On Kargil Diwas, martyr Manoj Pandey's father Gopichand Pandey reminicises about his son's bravery at 1999 Kargil war. "He made the entire nation proud. He lived up to his responsibilities as an Army man. Happy to share that UP Sainik School has been renamed after him," he said pic.twitter.com/4uRlcAIUng
— ANI UP (@ANINewsUP) July 25, 2021
यूपी के सीतापुर के रुधा गांव में पैदा हुए मनोज पांडेय को 11 गोरखा रायलफल्स रेजिमेंट कड़ी ट्रेनिंग के बाद पहली तैनाती मिली थी. मनोज कुमार पांडेय के पिता के मुताबिक, उनके सेना में जाने का सिर्फ एक ही लक्ष्य था परमवीर चक्र को हासिल करना.
ये भी पढ़ें:
करगिल में पाकिस्तान पर जीत के 22 साल पूरे, द्रास में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे राष्ट्रपति कोविंद
परमवीर: करगिल में पकड़े जाने के बाद मिली भारी यातनाएं, लेकिन देश के खिलाफ एक शब्द तक न बोले कैप्टन सौरभ कालिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)