सोपोर में शहीद हुए रायबरेली के लाल शैलेंद्र सिंह का शव पहुंचा पैतृक गांव, अंतिम दर्शन को उमड़ा जन सैलाब
शहीद शैलेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर रायबरेली पहुंचा तो लोगों का हुजूम उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा. शैलेंद्र सिंह अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा शैलेंद्र सिंह तेरा नाम रहेगा, जैसे नारे ही चारों तरफ गूंज रहे थे.
रायबरेली: श्रीनगर के सोपोर में आतंकी हमले में शहीद हुए शैलेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके निज निवास पहुंच चुका है. जैसे ही रायबरेली की सीमा में उनका पार्थिव शरीर पहुंचा जगह-जगह लोगों ने शैलेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाए. मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिक मऊ आवास पर जैसे ही उनका पार्थिव शरीर पहुंचा पत्नी और परिजन गश खा खाकर गिर पड़ रहे थे. लाखों की संख्या में उमड़े हुजूम के मुंह से शहीद शैलेंद्र सिंह अमर रहें जैसे गगनभेदी नारे गुंजायमान हो रहे थे. मौके पर पहुंचे सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने उनके नाम से सड़क निर्माण की घोषणा की.
गांव में पसर गया मातम डलमऊ थाना क्षेत्र के मीरा मीरानपुर अल्होरा गांव के रहने वाले शैलेंद्र सिंह श्रीनगर के सोपोर में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. जैसे ही उनके शहीद होने की सूचना मिली पूरे जिले में मातम छा गया. सभी के जुबान पर और रायबरेली के लाल के लिए सिर्फ आह ही निकल रही थी. शैलेंद्र सिंह 2008 में 110वीं सीआरपीएफ की बटालियन में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे.
लोगों ने लगाए नारे शहीद शैलेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर रायबरेली पहुंचा तो लोगों का हुजूम उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा. पूरे प्रोटोकॉल के साथ जैसे ही शहीद का पार्थिव देह उनके निज निवास मलिक मऊ पहुंचा, वहां लाखों की संख्या में उमड़े लोग गगनभेदी नारे लगाने लगे. शैलेंद्र सिंह अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा शैलेंद्र सिंह तेरा नाम रहेगा, जैसे नारे ही चारों तरफ गूंज रहे थे.
जवान हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे भाजपा विधायक सरेनी धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अल्हौरा गांव के निवासी शैलेंद्र प्रताप सिंह पर आतंकवादियों ने कायराना हमला किया, जिसमें वे शहीद हो गए. हम सभी क्षेत्रवासी उनको नमन करते हैं, उनकी शहादत को नमन करते हैं. उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को 50 लाख नगद, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और शहीद के नाम पर एक सड़क का लोकार्पण होगा. विधायक ने कहा कि आज हमारा देश संकट में घिरा हुआ है. एक तरफ चीन दूसरी तरफ पाकिस्तान. आतंकवादी इस देश में हमला कर रहे हैं, हमारे वीर जवान लगातार जवाब दे रहे हैं. पाकिस्तान और चीन को कीमत चुकानी पड़ेगी. सेना में जाने के लिए हर घर से नौजवान तैयार हैं. हमारे जवान हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे.
यह भी पढ़ें: