Bareilly Latest News: यूपी के बरेली का एक लाल पाक सीमा पर आतंकियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हो गया. उन्होंने अंतिम बार रविवार को 12 बजे अपने परिवार वालों को फोन किया था और कहा था कि अब मैं ज्यादा ऊंचाई पर जा रहा हूं जहां पर फोन नहीं लगेगा और बात नहीं हो पाएगी, जिसके बाद सौरभ राणा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए. रविवार दोपहर दो बजे फोन आया कि सौरभ राणा वीरगति को प्राप्त हो गये.
सोमवार की रात दो बजे शहीद सौरभ राणा का पार्थिव शरीर बरेली के सनसिटी विस्तार स्थित उनके घर पर पहुंचा. शहीद सौरभ राणा पाक सीमा पर आतंकियों से मोर्चा लेते हुए गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हुए.
सौरभ राणा के पिता भी आर्मी से सेवानिवृत्त हुए हैं
साल 2014 में भारतीय सेना के 9 राजपूत रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. सौरभ राणा एक सच्चे देश भगत थे जिन्होंने देश की रक्षा की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए. सौरभ राणा के पिता भी आर्मी से सेवानिवृत्त हुए हैं.
सौरभ राणा के शहीद होने की खबर लगते ही पूरी कालोनी में मातम पसर गया. हर ओर चीख पुकार मची हुई थी. हर किसी की आंखे नम थी. सौरभ के शहीद होने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. सौरभ की मां, पत्नी और पिता का रो रो कर बुरा हाल है. मां और पत्नी बार -बार बेसुध हो जा रही हैं.
शहीद के पिता राजकुमार राणा भी आर्मी में कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. शहीद सौरभ के परिवार में उनके पिता राजकुमार, छोटे भाई राहुल, मां कुसुम देवी, पत्नी संध्या सिंह, 2 बेटे 8 साल का रूपेश और 3 साल का हर्ष शामिल हैं. बता दें कि सौरभ राणा 29 मार्च को लंबी छुट्टी के बाद ड्यूटी पर गए थे.
इसे भी पढ़ें: