शामली, एबीपी गंगा। देश में लॉकडाउन होने की वजह से सभी चीजों को पूर्ण रूप से बंद करा दिया गया, तो वहीं कई शादियां लॉकडाउन के आदेशों का पालन करते हुए संपन्न कराई जा रही हैं। शादियों में सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क और सैनिटाइजर लगाकर सभी जरूरी सुरक्षा आदेशों का पालन किया जा रहा है।
इसी तरह से शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी में एक शादी समारोह को संपन्न कराया गया है। जहां दूल्हा और दुल्हन पक्ष के चंद लोगों ने मिलकर शादी संपन्न कराई। शादी के दौरान लॉकडाउन के आदेशों का बड़ी शक्ति के साथ पालन किया गया।
बता दें कि लॉकडाउन के आदेशों का जहां प्रत्येक प्रदेश सरकार व प्रत्येक जनपदों के अधिकारी बड़ी शक्ति से पालन करा रहे हैं, तो वहीं लॉकडाउन के दौरान हो रहे शादी समारोह में भी इसका अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है। जहां शादी समारोह में क्षेत्रीय अधिकारी व जिला अधिकारी की परमिशन लेकर चंद लोग सम्मलित होकर सभी आदेशों का पालन कर रहे है। वहीं, दूल्हा -दुल्हन पक्ष के लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग व मुंह पर मास्क लगाकर रीति-रिवाजों को संपन्न करा रहे हैं।
ऐसी ही एक शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी में देखने को मिली। जहां दयानंद नगर में जितेंद्र कुमार की बेटी स्वाति की शादी ताना निवासी सूरज पुत्र हरिराम सिंह के साथ संपन्न हुई। स्वाति की बारात जिले के गांव ताना से आई। वहीं, लॉकडाउन के सभी नियमों-कानूनों का पालन करते हुए शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराई गई।
शादी के समय सभी लोगों के मुंह पर मास्क था। सोशल डिस्टेंस का भी खास ख्याल रखा गया। शादी का समारोह संपन्न कराने वाले पंडित श्याम लाल का कहना है कि लॉकडाउन के आदेशों का पालन करते हुए शादी को संपन्न कराया गया है। बता दें कि दूल्हे पक्ष के लोग गांव ताना से 5 लोगों की परमिशन लेकर शादी संपन्न कराने आए थे। शादी में सोशल डिस्टेंस व मुंह पर मास्क लगाकर सभी रीति-रिवाजों को बड़ी शांति और हर्षोल्लास के साथ पूर्ण कराया गया है ।
उधर, शादी के बारे में दूल्हे का कहना है कि हम लोगों को शादी कराने के स्थल पर जाने के लिए जिलाधिकारी ने पांच लोगों की परमिशन दी थी, जिसमें हम तीन लोग आए हैं। मैं और मेरे पिताजी व मेरा भाई। वहीं, शादी के दौरान लॉकडाउन के सभी आदेशों का पालन किया गया है। शादी में फेरे लेने के समय सोशल डिस्टेंस और मुंह पर मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर शादी को संपन्न कराया गया। लोगों के नियमों का आदेश का पालन करते हुए भी सूक्ष्म रूप में शादी का उत्सव पूरा है ।
दुल्हन स्वाति का कहना है कि मेरे घर पर बारात गांव थाना से आई, जिन्होंने जिलाधिकारी के आदेश पर 5 लोगों की परमिशन ली थी। जिसमें 3 लोग आए हैं। दुल्हन का कहना है कि हमने लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन किया। सोशल डिस्टेंडिंग और मुंह पर मास्क लगाकर अपना विवाह संपन्न किया है
यह भी पढ़ें: