भदोही: भदोही जिले में हुए अचानक तेज धमाके से पूरा इलाका थर्रा गया है. एक मकान में रखे विस्फोटक सामग्री से जबरदस्त धमाका हुआ. जिसकी वजह से मकान के पिछले हिस्से में बनी बाउंड्रीवाल टूट गई. आसपास के मकानों के शीशे तक चकनाचूर हो गए हैं. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. हालांकि, मौके पर पुलिस के मुताबिक पटाखे के बारूद में यह विस्फोट हुआ है.
जबरदस्त धमाके से आसपास के मकान क्षतिग्रस्त
गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गहरपुर गांव का यह मामला है. बताया जाता है कि, अकरम नाम का जो व्यक्ति इस हादसे में घायल हुआ है, वह पटाखे का कारोबार करता था. आशंका जताई जा रही है कि, घर में पटाखा बनाया जा रहा था, जिसकी वजह से यह विस्फोट हुआ है. वहीं, धमाका इतना तेज था कि मकान के पास की एक मस्जिद के शीशे टूट गए. आसपास के मकानों की दीवारें हिल गई थी. तेज आवाज के साथ हुए विस्फोट की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. जिस इलाके में यह मकान था वहां आसपास घनी आबादी है. ऐसे में अगर विस्फोट का और बड़ा रूप होता तो बड़ा हादसा भी यहां पर घट सकता था.
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक इस विस्फोट में अकरम उर्फ रमजान नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और इस बात की जांच की जा रही है कि, इस व्यक्ति के पास लाइसेंस था कि नहीं और ये किसके लिए काम करता था या खुद के लिए, ये सब की जांच की जा रही है और पूरी जांच होने के बाद जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें.
सपा सांसद के बेतुके बोल, कोरोना वायरस और तूफान के लिए बताया मोदी सरकार को जिम्मेदार