Mussoorie News: उत्तराखंड के मसूरी में कुदरत जमकर कहर बरपाया है, पहाड़ों की रानी मसूरी भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मसूरी में देर रात से हो रही बारिश की वजह से कोतवाली का एक बड़ा भाग भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है. कोतवाली में बना मां दुर्गा का मंदिर भी भूस्खलन की चपेट में आकर धराशायी हो गया. बारिश और बाढ का आलम ये रहा कि कोतवाली के निचले हिस्से में खड़ी पुलिस कर्मियों की दो बाइक और सडंक पर खडे करीब 7 रिक्शा मलबे की चपेट में आकर बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. 


मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि देर रात को भारी बारिश के चलते मसूरी कोतवाली का एक बड़ा भाग भूस्खलन की चपेट में आ गया. जिससे कोतवाली परिसर में बना मां दुर्गा का मंदिर और दो मोटर बाइक और करीब 7 रिक्शे क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना उच्च अधिकारियों के साथ एसडीएम मसूरी को दे दी गई है. साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी किये जा रहे है. 


सरकार से मुआवजे की मांग
मसूरी मजदूर संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि देर रात को कोतवाली मसूरी में हुए भूस्खलन की चपेट में करीब 7 से 8 रिक्शे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिससे वाहन चालकों को भारी हानि हुई है. उन्होंने बताया कि एक विधवा महिला की जीविका ही रिक्शे से चलती थी. प्राकृतिक आपदा में उसका रिक्शा बुरी क्षतिग्रस्त हुआ है. ऐसे में उसके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. महिला ने स्थानीय प्रशासन ने मदद की गुहार लगाई है. साथ ही मसूरी मजदूर संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने प्रशासन और सरकार से जल्द रिक्शा चालकों को मुआवजा देने के साथ नए रिक्शा देने की मांग की है.


ये भी पढ़ें: यूपी में अब गाड़ी मालिकों को नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, अब ऑनलाइन ही होगा ये काम