आगरा: नेहरू नगर अपार्टमेंट में आग का कहर, लाखों का नुकसान, धू-धू कर जलीं गाड़ियां
आग की लपटों ने पार्किंग में खड़ी तीन कारों समेत नौ वाहनों को खाक कर दिया। आग की लपटें देख दहशत में आए लोग फ्लैटों को खाली कर भाग खड़े हुए।
आगरा: हरिपर्वत के नेहरू नगर अपार्टमेंट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की लपटों ने पार्किंग में खड़ी तीन कारों समेत नौ वाहनों को खाक कर दिया। आग की लपटें देख दहशत में आए लोग फ्लैटों को खाली कर भाग खड़े हुए। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
विकराल थी आग
नेहरू नगर अपार्टमेंट के बी-ब्लॉक की द्वितीय विंग में 48 फ्लैट हैं। 3 अप्रैल को रात करीब 11 बजे पार्किंग में लगे मेन केबिल के बॉक्स से अचानक लपटें निकलने लगीं। बराबर वाली विंग में बाइक खड़ी करते एक युवक ने इसकी जानकारी वहां तैनात गार्ड को दी। जब तक आग पर काबू किया जाता, लपटें विकराल रूप ले चुकी थीं।
घर छोड़कर बाहर निकले लोग
आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि वह पहली मंजिल की बालकनी तक पहुंच रहीं थीं। इससे अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में अफरातफरी फैल गई। लोग अपने फ्लैटों से निकलकर पार्क में जमा हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।