मेरठ, एबीपी गंगा। बागपत रोड पर टाटा कंपनी और ब्लॉसम बीयर के गोदाम में बुधवार सुबह भयंकर आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही पास के एक अन्य गोदाम को आग लगने बचा लिया गया। आग के कारण नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
सीएफओ और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे
गोदाम में आग लगने की सूचना के बाद सीएफओ अजय शर्मा और एसपी सिटी भी पहुंचे मौके पर पहुंच गए। आग टाटा कंपनी के वेयर हाउस से शुरू होकर बीयर के गोदाम तक पहुंच गई थी। लेकिन समय रहते पास में किताबों के गोदाम को आग लगने से बचा लिया गया। आग के कारण गोदाम के शेड भी गिर गए। सुबह अचानक आग लगने से आसपास के लोग भी अपने-अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।