कानपुर: शार्ट सर्किट से टेनरी में भीषण आग, लाखों का कच्चा माल स्वाहा
शहर के जाजमऊ निवासी मोहम्मद मैन की संजय नगर में सीमा टेनरी है। टेनरी की ऊपरी मंजिल पर दोपहर में शार्ट सर्किट से चमड़े के कच्चे माल में आग लग गई। वहां पर मौजूद कई कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।
कानपुर, एबीपी गंगा। चमड़ा उद्योग के लिए मशहूर कानपुर शहर के जाजमऊ की सीमा टेनरी में शॉर्ट शर्किट से आग लग गई। आग पर नियंत्रण पाने में तीन फायर ब्रिगेड की गाडियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है।
शहर के जाजमऊ निवासी मोहम्मद मैन की संजय नगर में सीमा टेनरी है। टेनरी की ऊपरी मंजिल पर दोपहर में शार्ट सर्किट से चमड़े के कच्चे माल में आग लग गई। वहां पर मौजूद कई कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। इसके बाद आग विकराल रूप लेने लगी, इस पर कर्मचारी शोर मचाते हुए सभी बाहर भाग निकले। मौके पर मीरपुर व जाजमऊ फायर स्टेशन से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचीं।
दमकलकर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया। गनीमत रही कि वहां रखे केमिकल के ड्रम नहीं फटे वरना हादसा बड़ा हो सकता था। इस हादसे में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।