हरिद्वार,एबीपी गंगा: पहले चरण की वोटिंग में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। जिले में 72 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। सुबह से ही मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। कुछ जगहों पर लंबी लाइन के कारण शाम सवा सात बजे तक मतदान चला।


सुबह 6 से 7 बजे के बीच प्रत्याशियों के एजेंट के सामने 50-50 मतों के मॉकपोल और वीवीपैट मशीनों से उसके मिलान के बाद 7 बजे से हरिद्वार जिले की 11 विधानसभाओं के 1675 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई। मॉकपोल के दौरान करीब 24 जगहों पर जगह ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के कनेक्शन, उनके संचालन के साथ-साथ तकनीकी खराबी की कई शिकायतें सामने आईं। जिन्हें समय रहते दूर कर लिया गया।


यह शिकायतें ज्वालापुर, पथरी, लक्सर, लालढांग, लंढौरा, रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर, झबरेड़ा, खानपुर और भूपतवाला इलाकों के मतदान केंद्रों से आईं। पथरी क्षेत्र के जियापोता, भगवानपुर, लंढौरा, ज्वालापुर आदि विधानसभाओं में मतदान का निर्धारित समय समाप्त होने के बाद वोट डालने पहुंचने मतदाताओं ने इसे लेकर शोर-शराबा मचाया पर, सुरक्षा बलों में उन्हें संबंधित मतदान केंद्र से खदेड़कर शांत करा दिया।