एक्सप्लोरर
Advertisement
‘मस्त-मस्त गर्ल’ रवीना टंडन ने पढ़ाई छोड़कर किया था फिल्मों में काम
रवीना टंडन के लिए आज बड़ा ही खास दिन है। रवीना ने अपने करियर में अक्षय कुमार, गोविंदा, अजय देवगन, सुनील शेट्टी जैसे एक्टर्स के साथ कई फिल्में की हैं। वो अच्छी एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं और एक टाइम था जब रवीना ही ज्यादातर फिल्मों में नजर आती थीं।
- रवीना का जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मशहूर फिल्ममेकर रवीना टंडन के घर हुआ था। आज रवीना 45 साल की हो गई हैं।
- रवीना मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहीं थी और उसी दौरान ही उन्हें फिल्में ऑफर होने लगी जिसकी वजह से रवीना ने सेकेंड ईयर में ही पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।
- रवीना का निक नेम मुनमुन है जो उनके मामा एक्टर मैकमोहन ने दिया था। रवीना का नाम उनके पिता रवि और मां वीना को मिलाकर रवीना रखा गया।
- रवीना टंडन ने फिल्मों में आने से पहले मशहूर एड मेकर प्रह्लाद कक्कर के अंडर में काम भी किया।
- रवीना ने 2001 में 'पत्थर के फूल' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। पहली फिल्म थी 'पत्थर के फूल'।
- रवीना को उनकी पहली फिल्म के लिए उसी साल फिल्मफेयर न्यू फेस का अवार्ड भी मिला। रवीना के मिला था न्यू फेस का अवार्ड।
- रवीना टंडन को 'कुछ कुछ होता है' फिल्म में रानी से पहले रवीना को रानी मुखर्जी का रोल ऑफर हुआ था।
- फिल्म 'दिल तो पागल है' में करिश्मा कपूर का रोल ऑफर हुआ था लेकिन किन्हीं कारणों से रवीना ने वो रोल नहीं किए।
- साल 1994 में रवीना की 'मोहरा' और 'दिलवाले' फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जो हिट साबित हुई। फिल्म ‘मोहरा’ से मिली थी पहचान।
- मोहरा फिल्म के एक गाने के बाद रवीना को बॉलीवुड में टाइटल मिला मस्त मस्त गर्ल का। रवीना हैं बॉलीवुड की ‘मस्त-मस्त गर्ल’।
- यश चोपड़ा की फिल्म डर में लीड रोल रवीना टंडन को मिला था लेकिन कॉस्ट्यूम की वजह से रवीना ने वो रोल नहीं किया और बाद में उसे जूही चावला ने निभाया। कॉस्ट्यूम वजह से नहीं की थी फिल्म ‘डर’।
- 'मोहरा' फिल्म के दौरान अक्षय कुमार और रवीना टंडन के लव अफेयर के बारे में भी काफी बातें की जाती थी। इनकी प्रेम कहानी कई अखबारों की सुर्खियां भी बनी थी।
- रवीना ने शादी से पहले दो बेटियों को गोद लिया था, जिनमें से एक बेटी छाया की शादी हो गई है।
- रवीना टंडन की शादी बिजनेस मैन अनिल थडानी से हुई है और उनके दो बच्चे हैं।
- रवीना अब छोटे पर्दे पर नजर आती हैं। रवीना रियलिटी शोज में जज बन कर दिखाई देती हैं।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
इंडिया
Advertisement
आनंद दुबेप्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी (यूपी)
Opinion