Haridwar News: जिला कारागार में माता की चौकी, कैदियों को धर्म और अध्यात्म से जोड़ने की कोशिश
नवरात्रि के मौके पर Haridwar के District jail में माता की चौकी का आयोजन किया गया. इस दौरान जेल आधीक्षक ने कहा कि, ऐसे कार्यक्रमों से कैदियों को अध्यातम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
![Haridwar News: जिला कारागार में माता की चौकी, कैदियों को धर्म और अध्यात्म से जोड़ने की कोशिश Mata ki Chowki in District jail of Haridwar, trying to connect prisoners with spiritualism ann Haridwar News: जिला कारागार में माता की चौकी, कैदियों को धर्म और अध्यात्म से जोड़ने की कोशिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/83900d91bc02dccfa69e880d76532d27_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mata Ki Chowki in Haridwar Jail: हरिद्वार की जिला कारागार में नवरात्रि के पावन अवसर पर माता की चौकी (Mata Ki chowki) का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज आर्य व ज्वालापुर व्यापार मंडल के व्यापारियों द्वारा किया गया. माता की चौकी का आयोजन करने का उद्देश्य जेल में बंद कैदियों में देश प्रेम व अध्यात्म की और आकर्षित करना है. जिला कारागार में हुई माता की चौकी में जेल में बंद कैदी सरताज द्वारा भी कैदियों को माता के भजन सुनाए गए.
धर्म और अध्यात्म से जोड़ने की कोशिश
जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि, हरिद्वार के जिला कारागार में लगातार कैदियों को धर्म व अध्यात्म से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इससे पहले कृष्ण लीला और अब नवरात्रों के पावन अवसर पर दूसरे नवरात्रों के दिन माता की चौकी का आयोजन किया गया है. मनोज आर्य ने बताया कि, जेल में रहने के बावजूद भी कई कैदी नवरात्रों में माता के व्रत रखते हैं, ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम से कैदियों की मानसिकता बदलती है और वह देश प्रेम और अध्यात्म की आकर्षित होते हैं. हमारे द्वारा जेल में कैदियों के सुधार के लिए कई अथक प्रयास किए जा रहे हैं. जिला जेल में पांचवें नवरात्रि से रामलीला आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें दर्शाया जाएगा कि किस तरह सत्य की हमेशा जीत होती है.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)