Murder in Mathura: घटना मथुरा (Mathura) जिले के थाना रिफाइनरी इलाके के बाद गांव की है. यहां कौशल का 14 वर्षीय बेटा हर्ष उर्फ छोटू घर से कल दोपहर 12:00 बजे बिना किसी घरवाले को बताए घर से चला गया था. देर शाम तक जब वो वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. छोटू का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस (Police) को भी घटना की जानकारी दे दी. देर रात तक आसपास के इलाकों और जंगल (Forest) में पुलिस के साथ परिजनों ने हर्ष उर्फ छोटू को सर्च किया, लेकिन कोई पता नहीं चला.
इलाके में दहशत का माहौल
सुबह होते ही पुलिस और ग्रामीण फिर हर्ष उर्फ और छोटू की तलाश में जुट गए. थाना रिफाइनरी इलाके के बाद गांव के पास ही रेलवे ट्रैक और बीएसएफ कैंप के बीच जंगल में 14 वर्षीय हर्ष उर्फ छोटू का आपत्तिजनक अवस्था में शव मिला. छोटू की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी और उसके चेहरे को भी बिगाड़ा गया था. 14 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. परिजनों ने बताया कि पुलिस जांच में सीसीटीवी में हर्ष उर्फ छोटू जाता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसने एक नमकीन की दुकान से 2 पेटीज भी खरीदी है. वो थैली भी सीसीटीवी मैं उसके हाथ में दिखाई दे रही है.
शव से खून बह रहा था
पुलिस खोजबीन के दौरान हर्ष उर्फ छोटू के जंगल में अलग-अलग जगह कपड़े मिले और जिस जगह उसका शव मिला था, उसके शव से खून बह रहा था, सिर में गंभीर चोट थी और चेहरे को भी कुचला गया था. छोटू का शव आपत्तिजनक अवस्था अवस्था में मिला. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन भी जांच कर रही है.
सलाखों के पीछे होंगे आरोपी
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का बारीकी से निरीक्षण किया. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि मासूम किशोर की निर्मम हत्या की गई है, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
ये भी पढ़ें: