Mathura Unknown Disease: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जिले के फरह इलाके के कोह गांव में अज्ञात बीमारी (Unknown Disease) से लगभग एक सप्ताह में 6 मासूम बच्चों की मौत (Death) हो गई है. अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में हड़कंप मच गया है. पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया है और लोगों की सैंपलिंग हो रही है. ये भी बताया जा रहा है कि अज्ञात बीमारी की वजह से कई ग्रामीणों को अलग-अलग अस्पतालों (Hospital) में भर्ती भी कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.


ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को दी सूचना 
बताया जा रहा है कि बीमारी को लेकर ग्रामीण कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे रहे थे. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी गांव नहीं पहुंचा. अब जब बीमारी के चलते मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. 


ग्रामीणों ने किया हंगामा
आज गांव के ही दो बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली. आनन-फानन में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि एक सप्ताह में अज्ञात बीमारी से 6 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है. मृतक बच्चों की उम्र 5 साल से लेकर 15 साल के बीच बताई जा रही है. जबकि, कई ग्रामीण मथुरा और आसपास के अन्य जिलों में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. 


कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं
मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुट गई है. कोविड प्रभारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि वायरल बुखार की वजह से ये सब हुआ है. ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. कुछ गंदगी भी थी और कूलर में पानी भी भरा हुआ था. अभी तक की जांच में कोरोना वायरस की कोई पुष्टि नहीं हुई है. ग्रामीणों की RT PCR टेस्टिंग भी करवाई जा रही है. जो लोग आसपास के इलाकों और जिलों में इलाज के लिए गए हैं उनकी ट्रेसिंग की जा रही है, उनकी भी सैंपलिंग कराई जाएगी ताकि वास्तविक बीमारी के बारे में पता चल सके. 


स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोश 
लेकिन, इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि एक हफ्ते में 6 मासूम बच्चों की मौत हो गई और कई लोग बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में सोया रहा. स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोश है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बच्चों और ग्रामीणों की जान पर भारी पड़ गई.



ये भी पढ़ें:    


कत्ल के आरोपियों ने पीड़ित परिवार को फंसाने के लिए दर्ज कराई गोकशी की FIR, इलाहाबाद HC ने कार्रवाई पर लगाई रोक  


Azam Khan Bail: आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, इस मामले में दी गई जमानत