Mathura News: मथुरा में बैंकों को चूना लगाने वाले माफिया की संपत्ति कुर्क, नकली सोना देकर लेता था लोन
उत्तर प्रदेश के मथुरा में नकली सोना देकर लोन लेने वाले माफिया की संपत्ति कुर्क कर दी गई है. इस व्यक्ति की 1.7 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने अटैच किया है.
UP News: मथुरा में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत एक ऐसे व्यक्ति की संपत्ति को कुर्क किया गया है जो नकली सोने से लोन लेकर अवैध संपत्ति खड़ी कर रहा था. यहां कोतवाली पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने नकली सोना रखकर बैंकों से लोन लेने वाले माफिया राजेश अग्रवाल की 1.7 करोड़ संपत्ति को कुर्क किया है. साथ ही मामले में एक अन्य आरोपी नौकर धर्मेंद्र की भी संपत्ति कुर्क की गई है.
मथुरा में माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान से चारो ओर हड़कंप मचा हुआ है. राजेश अग्रवाल ने अलग-अलग बैंकों में नकली गोल्ड रख लोन लिया था और अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित कर ली थी. अब उसकी गौ घाट स्थित लगभग 1.7 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है. उसके एक अन्य साथी नौकर धर्मेंद्र की भी संपत्ति को कुर्क किया गया है.
Azam Khan News: सपा नेता आजम खान ने ली विधायक पद की शपथ, विधानसभा सत्र में होंगे शामिल
सीओ सिटी अभिषेक तिवारी का कहना है कि प्रशासन के निर्देश पर नकली गोल्ड रखकर अवैध रूप से अर्जित संपत्ति करने वाले राजेश अग्रवाल संपत्ति को कुर्क किया गया है. एसडीएम प्रशांत कुमार का कहना है कि शासन के निर्देश पर चलाए अभियान के अंतर्गत माफियाओं के संपत्ति की कुर्की की जा रही है.
ये भी पढ़ें -