मथुरा: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही भक्त कर सकेंगे ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन, कोरोना नियमों का करना होगा पालन
मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में लोगों के प्रवेश को सीमित किया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही भक्त ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे. भक्तों को कोविड-19 के नियमों का पालन भी करना होगा.
मथुरा: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मथुरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक सख्त हो गया है. अब ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा और श्रद्धालुओं को अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही भक्त ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे. भक्तों को कोविड-19 के नियमों का पालन भी करना होगा.
मंदिर में लोगों का प्रवेश सीमित
बांके बिहारी मंदिर में लोगों के प्रवेश को सीमित किया गया है. मंदिर के मैनेजर मनीष शर्मा ने बताया कि मंदिर में एक दिन में कुछ ही लोगों को पूजा अर्चना के लिए प्रवेश की अनुमति होगी. प्रवेश की अनुमति उन्हीं को दी जाएगी, जिन्होंने तरीके से फेस मास्क पहना हुआ है. मथुरा में 306 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इन कंटेंनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
गाइडलाइन का करना होगा पालन
इतना ही नहीं, मथुरा प्रशासन ने कहा है कि जो व्यक्ति सही तरीके से मास्क नहीं पहनेगा या बिना मास्क के होगा, उसे मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, बृजभूमि मंदिर में कोविड-19 से संबंधित सभी सरकारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा है कि मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना और अन्य जगहों पर बिना मास्क जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
द्वारिकाधीश मंदिर में परिक्रमा प्रतिबंधित
कोरोना की खतरनाक स्थिति को देखते हुए द्वारिकाधीश मंदिर में परिक्रमा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मंदिर में प्रवेश को भी सीमित कर दिया गया है. कोरोना की गाइडलान का पालन अनिवार्य हो गया है.