UP News: अखिल भारतीय हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) के 6 दिसंबर के ऐलान को लेकर देश-विदेश से सनातनी मथुरा (Mathura) पहुंच रहे हैं. महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) का आरोप है कि उन्हें एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर ही रोका जा रहा है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmbhoomi) के आसपास होटलों में नहीं ठहरने दिया जा रहा है. प्रशासन की यह दमनकारी नीति है. कई कार्यकर्ताओं को घरों में नजरबंद कर दिया गया है. बड़ी संख्या में हमारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी मथुरा में मौजूद हैं. भगवान श्रीकृष्ण के भक्त मंगलवार को बड़ी संख्या में मथुरा पहुंच जाएंगे, और अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री मथुरा पहुंच चुकी हैं.


दिनेश शर्मा ने कहा, 'अगर हम हनुमान चालीसा का पाठ श्रीकृष्ण जन्मभूमि में नहीं करेंगे तो कहां करें प्रशासन बताए. मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर होने वाले हनुमान चालीसा के कार्यक्रम में 6 दिसंबर को देश-विदेश से सभी सनातन हिंदू आ रहे हैं. कुछ सनातनी एनआरआई हिंदुओं को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है. हमारे 735 जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी के अधिकारी, राष्ट्रीय पदाधिकारी सभी मथुरा पहुंच चुके हैं और भारी संख्या में सनातनी हिंदू जो भगवान कृष्ण को मानते हैं वे भी मंगलवार को मथुरा जन्मभूमि पर पहुंच जाएंगे. कुछ कार्यकर्ताओं और सनातनी हिंदुओं को भी नजरबंद किया गया है. मथुरा पुलिस द्वारा आसपास के होटलों की बुकिंग रद्द की जा रही है.'


हनुमान चालीसा का पाठ शांति से करने दे प्रशासन - दिनेश शर्मा


दिनेश शर्मा ने आगे कहा, 'ट्रेनों की जो बुकिंग हुई थी, वह रिजर्वेशन रद्द किए गए हैं और जितने भी सनातनी हिंदु यहां आना चाहते हैं, बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है. फिर भी भारी संख्या में सनातनी हिंदू जन्मभूमि पर पहुंचेंगे. हमने मंगलवार को मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर हनुमान चालिसा का पाठ करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष मथुरा पहुंच चुके हैं और मैं मथुरा प्रशासन से कहना चाहता हूं कि यदि हमें हनुमान चालिसा कार्यक्रम से वंचित किया गया या रोका गया तो मैं मथुरा-कृष्ण जन्मभूमि पर गेट नं-1 पर आत्मदाह कर लूंगा. मेरी मथुरा प्रशासन से अपील है कि हमको हनुमान चालिसा का कार्यक्रम शांति से करने दें.' 


ये भी पढ़ें -


Mainpuri Bypoll: मैनपुरी में डिंपल यादव बोलीं- नेताजी के सम्मान में वोट दे रहे लोग, जब रिजल्ट आएगा तो...