Akhilesh Yadav ने योगी सरकार को ठहराया Banke Bihari Mandir हादसे का जिम्मेदार, जानें- क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बांके बिहारी मंदिर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपये बतौर सहायता राशि देने की मांग सरकार से की है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज मथुरा पहुंचे. यहां से वृंदावन गए और जन्माष्टमी पर्व पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर (Thakur Banke Bihari Mandir) में हुए हादसे को लेकर गहरा दुख जताया. उन्होंने गोस्वामी समाज के लोगों से बातचीत की. सपा नेता अखिलेश ने कहा कि गोस्वामी समाज मंदिर का संरक्षण चाहता है जिसमें मंदिर की स्थिति में कोई बदलाव न हो और संरक्षण भी हो. मंदिर हादसे को लेकर उन्होंने पूरे तरीके से सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.
मृतक के परिवार के लिए 50 लाख की मांग
अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ खुद तकरीबन तीन घंटे तक यहां मौजूद थे. पूरा फोर्स उनकी सुरक्षा में लगा था. यदि समय रहते सही कदम उठाया जाता और भीड़ को देखते हुए इंतजाम सही होते तो यह हादसा नहीं होता. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की मांग की. अखिलेश वृंदावन की भजन कुटीर पहुंचे. उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर आरोप लगाया कि यह एजेंसियों से कार्रवाई करवाकर लगातार डराने का प्रयास कर रही है लेकिन विपक्ष एक स्तंभ की तरह खड़ा हुआ है.
तलाबों को संवारने की आड़ में हो रहा भ्रष्टाचार - अखिलेश
वहीं तालाबों के पुनरुद्धार और संरक्षण को लेकर किए गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि तालाबों को सवांरने की आड़ में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. विभागीय अधिकारियों ने खूब गोलमाल किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना सही नहीं है. सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर चुटकी लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को देख लीजिए प्रधानमंत्री ने खुद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया लेकिन बारिश के बाद एक्सप्रेसवे की स्थिति ऐसी हो गई है कि कोई भी उस हाइवे पर अगर गुजरेगा तो उसके पेट में दर्द हो जाएगा या कमर की हड्डी टूट जाएगी.
Chamoli: चमोली में फूलों की घाटी पर मंडराया संकट, आसपास के फूल को निगल रहा है यह 'कांटा'
विपक्षी एकजुटता सरकार को दिखाएगी आइना - अखिलेश
वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष लामबंद हो रहा है यह अच्छी बात है. बिहार, महाराष्ट्र, बंगाल,पंजाब हो या उत्तर प्रदेश, आगामी चुनावों में विपक्ष की एकजुटता सरकार को आइना दिखाने का काम करेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष की तरह मीडिया को भी सरकार की खामियों को उजागर करना चाहिए जिससे विपक्ष को भी बल मिल सके.
ये भी पढ़ें -
Hamirpur News: अपहरण कर हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े, चार बदमाश फरार